'मैच जिताऊ' नियम पर भारत को घेरने वालों को गावस्कर ने दिया जवाब
माइकल वॉन और टॉम मूडी ने इस पर सवाल उठाए हैं.
Advertisement

अपनी बात के साथ concussion substitute नियम पर गावस्कर ने कहा कि उन्हें भी ये नियम बहुत ज्यादा पसंद नहीं है. फोटो: AP
''मैच रेफरी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड बून हैं. उन्हें जडेजा की जगह चहल के सब्स्टीट्यूट करने से दिक्कत नहीं है. ऐसा कहा जा रहा है कि जैसा खिलाड़ी हो उसकी जगह वैसा ही आना चाहिए. आप इस पर बहस कर सकते हैं कि चहल ऑल-राउंडर नहीं हैं. लेकिन जहां तक मैं समझता हूं जिस किसी ने एक रन भी बनाया है वो ऑल-राउंडर है. और खासतौर पर जब मैच रेफरी को कोई दिक्कत नहीं है तो फिर बाकी लोग क्यों शोर मचा रहे हैं.''माइकल वॉन:
''जडेजा के कनकशन को जांचने के लिए मैदान पर ना तो कोई डॉक्टर आया और ना ही कोई फिज़ियो. उन्हें देखकर लग रहा था कि उनके पैर में कुछ तकलीफ है. लेकिन उन्होंने कनकशन के लिए रिप्लेसमेंट लिया.''
टॉम मूडी:No Doctor or Physio came out to Test Jadeja for concussion ... he then looks like his has done something to his leg ... then they pull the concussion replacement .. !!!!! #RatSniffed #OnOn #AUSvIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 4, 2020
''मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है कि चहल को जडेजा का सब्स्टीट्यूट बनाया गया. लेकिन मुझे इस बात से दिक्कत है कि जब जडेजा को हेल्मेट पर गेंद लगी तो मैदान पर ना तो कोई डॉक्टर आया और ना ही कोई फिज़ियो.''
आपको बता दें कि रविन्द्र जडेजा को भारत की पारी के 19वें ओवर में हेमस्ट्रिंग इंजरी हुई. इसके बाद वो परेशानी में दिखे. फिर 20वें ओवर में जडेजा के हेल्मेट पर गेंद लग गई. मैच में इनिंग ब्रेक हुआ तो ये पता चला कि जडेजा के बदले युजवेन्द्र चहल को concussion substitute के तहत टीम में शामिल किया गया है. बाद में युजवेन्द्र चहल के तीन बड़े विकेट ही भारत की जीत का अहम कारण बने.I have no issue with Jadeja being substitute with Chahal. But I do have an issue with a Doctor & Physio not being present after Jadeja was struck on the helmet which I believe is protocol now? #AusvInd
— Tom Moody (@TomMoodyCricket) December 4, 2020