The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS: Delhi Capitals coach Ricky Ponting reveals Why Prithvi Shaw did not perform

पृथ्वी को सबसे करीब से पहचानने वाले ने बताया क्या दिक्कत है?

पृथ्वी की पहली इनिंग और दूसरी इनिंग में ये फर्क रहा.

Advertisement
Img The Lallantop
पृथ्वी शॉ के अलावा भारत के पास गिल और केएल राहुल के रूप में ओपनिंग के विकल्प हैं. फोटो: AP
pic
विपिन
18 दिसंबर 2020 (Updated: 18 दिसंबर 2020, 02:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत-ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. लेकिन खेल खत्म होने के बाद जब ट्विटर पर नज़र मारी तो लगभग 32,000 के आसपास ट्वीट्स एक प्लेयर के नाम पर हैं. हैरानी वाली तो ये है कि वो प्लेयर पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं हैं. नाम है शुभमन गिल. पंजाब के इस युवा बल्लेबाज़ को हर कोई टीम इंडिया का ओपनर देखना चाहता है. वजह है पृथ्वी शॉ की खराब फॉर्म. पहले टेस्ट की पहली पारी में जिस तरह से पृथ्वी ने अपना विकेट गंवाया. उसी तरह से दूसरी पारी में भी वो बोल्ड हो गए. जिसके बाद फैंस उनसे काफी नाराज़ हैं. 2018 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ डेब्यू मैच में शतक और अर्धशतक बनाने के बाद पृथ्वी का बल्ला शांत है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस साल एक अर्धशतक ज़रूर आया. लेकिन उसके अलावा उनके करियर की आखिरी सात पारियों में वो बाकी कुछ नहीं कर पाए. दरअसल कहानी इस साल की खराब फॉर्म की ही नहीं है, वो पिछले डेढ़ साल से एक ही जगह पर अटके हुए हैं. जो समस्याएं पहले थीं, वही अब भी है. एक साल बैन लगा लेकिन वापसी के बाद वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके. दूसरी पारी में फिर फ्लॉप होने के बाद आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच और इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा रिकी पोन्टिंग ने पृथ्वी की खराब फॉर्म पर बयान दिया है. दूसरी पारी में पृथ्वी के विकेट के बाद पोन्टिंग ने कहा,
''आप देख पाएंगे कि दूसरी पारी में उनके बल्ले और पैड के बीच जो गैप था वो कम हुआ है. लेकिन जो समस्या है वो उनके फुटवर्क में है. उनका फ्रंटफुट अब भी हवा में रह रहा है. वो गेंद तक देर से पहुंच रहे हैं और उनका वज़न भी गेंद तक देरी से पहुंच रहा है. आप देख सकते हैं उनका पैर हवा में है, वो अपने फ्रंटफुट से तीन मूवमेंट करते दिख रहे हैं, लेकिन वो कहीं भी नहीं पहुंचते दिख रहे.''
रिकी पोन्टिंग आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और पृथ्वी शॉ के कोच रहे हैं. उस वक्त उनकी कमियों पर भी पोन्टिंग की नज़र थी. इस टेस्ट की शुरुआत में ही पोन्टिंग ने पृथ्वी के बैट और पैड वाली कमी पर बात की थी. पहली पारी में पृथ्वी के आउट होने से पहले पोन्टिंग ने जैसे बताया. पृथ्वी उसी अंदाज़ में दोनों पारियों में आउट हुए. यानि पोन्टिंग ने अब ये बता दिया है कि पृथ्वी को अपनी तकनीक में सुधार करने की ज़रूरत है. सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा. अब देखना होगा कि टीम इंडिया, पृथ्वी की जगह शुभमन गिल पर भरोसा दिखाती है या फिर पृथ्वी को ही एक और मौका देती है. क्योंकि पृथ्वी तो प्रेक्टिस मैच में भी नहीं चले. जबकि शुभमन ने आईपीएल के बाद, प्रेक्टिस में भी 130 से ज़्यादा रन बनाए हैं. पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने कुल 62 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

Advertisement