The Lallantop
Advertisement

तो क्या टीम इंडिया को बीच में ही खत्म करना पड़ेगा अपना ऑस्ट्रेलिया टूर?

अलर्ट पर है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया.

Advertisement
Img The Lallantop
सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से खेला जाना है.
pic
विपिन
18 दिसंबर 2020 (Updated: 18 दिसंबर 2020, 12:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे एडिलेड टेस्ट के दौरान ही एक बड़ी खबर आई है. सीरीज़ का तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाना है. लेकिन उससे पहले ही सिडनी के नॉर्दर्न बीच पर कोविड के 28 नए मामले सामने आए हैं. इसकी वजह से आगामी मैच पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं. नए साल में SCG क्रिकेट ग्राउंड पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाना है. लेकिन उससे पहले राज्य सरकार ने बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर भी इस समय सिडनी में मौजूद हैं और अपनी चोट से उबरने में लगे हैं. वो भी जल्द ही मेलबर्न आ सकते हैं. लेकिन बॉर्डर सील होने पर वॉर्नर वहां फंस सकते हैं. ऐसे में दूसरे टेस्ट में भी उनके खेलने की उम्मीदें कम हो जाएंगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस खबर के आने के बाद से ही अलर्ट पर है. सिडनी में रहने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया ब्रॉडकास्ट टीम के कई सदस्यों को वापस लौटा दिया है. ब्रेट ली वापस सिडनी लौट गए हैं. गेविन रॉबर्टनसन, ब्रेड हैडिन ने भी एडिलेड छोड़ दिया है. नॉर्थ सिडनी के एवलॉन बीच के पास 28 कोरोना केस पाए गए हैं. इन्हें न्यू साउथ वेल्स की सरकार ने ट्रेस कर लिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज़ सुरक्षित तरीके से खेली जा सके, इसके लिए साउथ ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया बॉर्डर का सुरक्षित रहना बहुत ज़्यादा ज़रूरी है. विक्टोरिया की सरकार ने न्यू साउथ वेल्स से साउथ की तरफ आने वालों के लिए परमिट सिस्टम जारी करके रोक लगा रखी है. लेकिन फिर भी बीच-बीच में कोरोना के कुछ केस पाए जा रहे हैं. कोविड के नए केस आने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्ज़ीक्यूटिव निक हॉकली ने कहा,
''हमने ये सोचना शुरू कर दिया है कि किस तरह से सुरक्षित माहौल में पूरी सीरीज़ खेली जा सके. हम इसके लिए आने वाले दिनों और हफ्तों में काम करेंगे. कल कोरोना के 17 केस मिले, आज 10 मिले हैं. आने वाले 72 घंटों में क्या स्थिति रहती है, इस पर नज़र रखी जा रही है.''
इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न क्रिकेट क्लब से भी बात कर रहा है. उनसे कहा जा रहा है कि वो दो टेस्ट मैचों के लिए पिच तैयार रखें. हालांकि गर्वनिंग बॉडी अभी किसी तरह का फैसला लेने की जल्दबाज़ी में नहीं है. क्योंकि भारत के टेस्ट के अलावा अगले दो हफ्ते में तस्मानिया, क्वींसलैंड, दी एसीटी और साउथ ऑस्ट्रेलिया में बीबीएल के मैच भी होने हैं. निक हॉकली ने आगे कहा,
''हमारी इस बारे में मेडिकल एक्सपर्ट्स के साथ बहुत सी मीटिंग हुई हैं. पूरे समर सीज़न में हमने अपने खिलाड़ियों को एक बबल में बनाए रखा है. हम स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. हम किसी भी तरह की ज़ल्दबाज़ी में नहीं हैं. कुछ हफ्तों पहले एडिलेड की एक पिज़्जा शॉप पर भी इस तरह के मामले सामने आए थे. लेकिन हमने संयम से काम किया. खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से 24 घंटे के अंदर एडिलेड से बाहर निकाला, और पूरे सीज़न को बचाया.''
उन्होंने आगे कहा,
''हमें सिडनी में टेस्ट खेलना है, और फिर न्यू साउथ वेल्स में बीबीएल के कुछ मुकाबले हैं. इस वक्त हम एडिलेड में हैं. अगला मैच मेलबर्न में खेला जाना है. अभी हम सिर्फ इंतज़ार कर सकते हैं. मुझे लगता है कि सरकार ने पूरे देश में महामारी की इस स्थिति को अच्छे से संभाला है. इसलिए हम इंतज़ार कर रहे हैं और उनके संपर्क में हैं.''
कोविड काल के बीच क्रिकेट फिर से रिज़्यूम तो हुआ है. लेकिन कई देशों में कोविड का खतरा अब भी बरकरार है. न्यूज़ीलैंड दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान दल में से भी कई खिलाड़ी पॉज़िटिव पाए गए थे. उसके बाद उनके घूमने फिरने पर पाबंदी लगाई गई थी. वहीं, इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका सीरीज़ पर भी कोरोना का असर पड़ा. कुछ खिलाड़ियों के पॉज़िटिव पाए जाने के बाद वनडे सीरीज़ रद्द करनी पड़ी. उम्मीद है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ऐसा कुछ ना हो.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement