रहाणे का शतक देख बेदी बोले, 'खड़ूसों के स्कूल से है'
सचिन तेंडुलकर के बराबर आया रहाणे का नाम.
Advertisement

अजिंक्य रहाणे. फोटो: AP
''बेशक, क्लास हमेशा परमानेंट होती है और इसलिए ही बॉम्बे को बल्लेबाज़ी का खडूस स्कूल कहा जाता है. हालांकि भारत को अब भी एडिलेड में आए तूफान को हटाने के लिए पहाड़ चढ़ना है.''बेदी के अलावा युवराज सिहं, हरभजन सिंह समेत टीम इंडिया के कई स्टार्स ने उनकी तारीफ की. आज का पूरा दिन रहाणे के नाम रहा. इसलिए उनकी तारीफों के साथ-साथ बहुत सारे आंकड़ें भी सामने आए. आइये नज़र डालते हैं, आज के मैच में बनाए रहाणे के रिकॉर्ड्स और स्टैट्स पर. # अजिंक्य रहाणे, सचिन तेंडुलकर के बाद MCG में शतक बनाने वाले भारत के दूसरे कप्तान बने हैं. रहाणे से पहले सचिन ने 1999 में MCG में शतक बनाया था. # वहीं रहाणे ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले पांच कप्तानों की लिस्ट में भी आ गए हैं. रहाणे से पहले अज़हरुद्दीन, सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में शतक बना चुके हैं.
# MCG में एशिया से आकर शतक बनाने वाले सिर्फ चार कप्तान हैं, जिनमें रहाणे का नाम भी जुड़ गया है. हनीफ मोहम्मद, सचिन तेंडुलकर, मोहम्मद यूसुफ के बाद अब रहाणे ने भी ये कारनामा कर दिया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 82 रनों की अहम बढ़त ले ली है. कप्तान रहाणे के साथ रविन्द्र जडेजा क्रीज़ पर मौजूद हैं. ऐसे में तीसरे दिन भारत इस बढ़त को और बड़ी करना चाहेगा.Three figure scores by visiting Asian Test captains at the MCG... 104 - Hanif Mohammad in 1964 116 - Sachin Tendulkar in 1999 111 - Mohammad Yousuf in 2004 100*- Ajinkya Rahane in 2020#AUSvIND #IndvAus#indvsaus2020 #BoxingDayTest
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) December 27, 2020