नैथन लायन. सालों से ऑस्ट्रेलिया के नंबर एक स्पिनर हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन लायन ने अच्छी गेंदबाज़ी की. लायन ने हनुमा विहारी का एक अहम विकेट भी अपने नाम किया. लेकिन इस विकेट के मिलने के पीछे अश्विन का बनाया प्लान था. बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नैथन लायन जिस प्लान और फील्ड के साथ गेंदबाज़ी कर रहे हैं. वो फील्ड टेस्ट के पहले दिन अश्विन ने इस्तेमाल की थी.
दूसरे दिन के खेल में लंच के बाद के सेशन में कप्तान टिम पेन ने आते ही एक छोर से नैथन लायन को लगा दिया. लायन ने भी बिना देर किए कप्तान से वो ही फील्ड मांग ली जो अश्विन ने पहली पारी में लगा रखी थी.
उन्होंने एक के बजाए दो शॉर्ट लेग फील्डर लगवाए. अकसर लायन की गेंदबाज़ी पर हम ऐसा होते कम ही देखते हैं. वो या कोई भी स्पिनर ज़्यादातर एक लेग गली के साथ गेंदबाज़ी करने जाता है. लेकिन लायन ने बीते दिन भारतीय स्पिनर अश्विन पर पूरी नज़र रखी थी. क्योंकि एक दिन पहले अश्विन भी इस फील्ड के साथ गेंदबाज़ी कर रहे थे.
लायन ने कैसे किया अश्विन की फील्ड को कॉपी:
अश्विन ने टेस्ट के पहले दिन पिच से मिल रही स्पिन और उछाल का फायदा उठाने के लिए दो शॉर्ट लेग फील्डर लगा दिए. इस शॉर्ट लेग के जाल में उन्होंने पहले स्टीव स्मिथ को फंसाया और फिर कप्तान टिम पेन को.
जब ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो बड़े प्लेयर्स इस जाल में गंवाए तो उन्होंने भी भारत के लिए ये ही जाल बुन डाला. हनुमा विहारी जिस गेंद पर आउट हुए वो एक स्वीप शॉट खेलने गए. लेकिन ग्लव्स के ऊपर लगने के बाद गेंद लेग स्लिप में लगे फील्डर के करीब ही थी. हालांकि इस कैच को स्लिप के फील्डर ने पीछे जाकर पकड़ लि.ा. लेकिन फिर भी लायन की राणनीति काम कर गई. क्योंकि लेग स्लिप का फील्डर भी इस कैच को आसानी से पकड़ सकता था.
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाज़ी के आगे पस्त हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रन बनाए. जिसके जवाब में दूसरा दिन खत्म होने तक भारत ने 277 रन बनाकर 82 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.