The Lallantop
Advertisement

1-0 से आगे होकर भी ऑस्ट्रेलिया बड़ी परेशानी में है

विराट गए, रोहित न आए लेकिन फिर भी तकलीफ ऑस्ट्रेलिया को हो रही.

Advertisement
Img The Lallantop
डेविड वॉर्नर को भारत के खिलाफ सिडनी वनडे में चोट लगी थी जिसके बाद वो सीरीज़ से बाहर हो गए थे. फोटो: AP
pic
विपिन
23 दिसंबर 2020 (Updated: 23 दिसंबर 2020, 08:34 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
2018 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में घुसकर हराया. 70 साल में ऐसा पहली बार हुआ था. लेकिन 2020 में 2018 रिपीट हो पाना मुश्किल लग रहा है. चार मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में टीम इंडिया बहुत बुरी तरह से हार गई थी. 26 दिसंबर से दूसरा टेस्ट यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होने वाला है. इस मैच में भारत के पास न तो विराट कोहली होंगे और न ही रोहित शर्मा. मोहम्मद शमी भी चोट लगवाकर बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया कितनी परेशानी में है ये सबको नज़र आ रहा है. लेकिन 1-0 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया भी एक बड़ी परेशानी में है. ऑस्ट्रेलिया को सालों से धाकड़ शुरुआत दिलाने वाला बल्लेबाज़ चोटिल है और अब दूसरे टेस्ट में भी उसकी वापसी के आसार नहीं दिख रहे. हम बात कर रहे हैं डेविड वॉर्नर की. ऑस्ट्रेलिया ने ये घोषणा कर दी है कि डेविड वॉर्नर बॉक्सिंग डे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. उनके अलावा सीन एबॉट भी दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. डेविड वॉर्नर को भारत के खिलाफ सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे में ग्रोइन इंजरी हुई थी. वहीं सीन एबॉट काफ स्ट्रेन की वजह से बाहर हैं. कोविड महामारी की वजह से सिडनी में बिगड़े हालात के बीच 19 दिसंबर को वॉर्नर और एबॉट को सिडनी से एयरलिफ्ट कराकर मेलबर्न पहुंचाया गया था. लेकिन सिडनी से बाहर लाने पर भी ये दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम के बायो सिक्योर बबल में 30 दिसंबर से पहले नहीं जुड़ पाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले बताया,
''डेविड वॉर्नर और सीन एबॉट भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले दल के साथ जुड़ेंगे. वॉर्नर और एबॉट सिडनी में टीम के बायो सिक्योर बबल से बाहर अपनी चोट पर काम कर रहे थे. हालांकि इन दोनों में से कोई भी न्यू साउथ वेल्स हेल्थ डिपार्टमेंट के हॉट-स्पॉट वाले ज़ोन में नहीं था. लेकिन फिर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रोटोकॉल्स उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट के वक्त टीम से जुड़ने की इजाज़त नहीं देते.''
इससे साफ हो गया है कि दूसरे टेस्ट में भी वॉर्नर और एबॉट टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वॉर्नर अभी पूरी तरह से अपनी ग्रोइन इंजरी से नहीं उबरे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियन टीम दूसरे टेस्ट में भी बर्न्स और वेड की जोड़ी के साथ ही उतर सकती है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement