The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS: Australian Coach Justin Langer likened India all-rounder Hardik Pandya to Mahendra Singh Dhoni as a finisher

जस्टिन लैंगर को कौन सा प्लेयर लगता है भारत का नया धोनी?

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, तब धोनी थे और अब ये है.

Advertisement
Img The Lallantop
जस्टिन लैंगर और टीम इंडिया. फोटो: AP/Reuters
pic
विपिन
6 दिसंबर 2020 (Updated: 6 दिसंबर 2020, 08:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
22 गेंदों पर 42 रन. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने ऐसी मैच विनिंग पारी खेली कि हर कोई वारा जा रहा है. हार्दिक पांड्या के मैन फिनिश करने वाली कला को एमएस धोनी जैसा बताया जा रहा है. ऑस्ट्रेलियन कोच जस्टिन लैंगर भी पांड्या की इस पारी से प्रभावित दिखे और उन्होंने कहा कि पांड्या में धोनी की झलक दिखती है. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिन लैंगर ने कहा,
''उनकी पारी खेल का बेहतरीन नज़ारा थी. हम जानते हैं कि वो कितने खतरनाक हैं. पहले हम धोनी को ऐसा करते देख चुके हैं और आज पांड्या ने वैसी ही बल्लेबाज़ी की. पांड्या से इस पूरे सीज़न बेहतरीन खेल दिखाया है, निश्चित तौर पर सीज़न के आखिर में भी ये उनकी बेहतरीन पारी थी.''
जस्टिन लैंगर ने आखिरकार इस बात को भी माना कि भारत टी20 में ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में ज़्यादा अनुभवी टीम के साथ खेल रहा है. उन्होंने कहा,
''मुझे लगता है कि पूरा मुकाबला बेहद करीबी थी. हमारी फील्डिंग बहुत शानदार थी, जो कि बिजली जैसी तेज़ थी. लेकिन भारत अपने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ आज हम पर भारी पड़ा.''
विराट कोहली को बताया बेस्ट: लैंगर ने पांड्या के अलावा विराट कोहली पर भी बात की. जिन्होंने 24 गेंदों में 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने कहा,
''विराट के कुछ शॉट्स शानदार थे. पिछले कुछ सालों में मैंने जितने प्लेयर्स देखे हैं, उनमें विराट सबसे बेस्ट हैं. उन्होंने बेहतरीन साझेदारी की और टीम को पार पहुंचा दिया.''
विराट और पांड्या की तारीफ के अलावा उन्होंने अपनी टीम की बल्लेबाज़ी को भी सराहा. उन्होंने कहा,
''मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है. संडे रात भारत और ऑस्ट्रेलिया का एक बेहतरीन मैच खेला गया. जो कि बहुत करीब तक पहुंचा. ये एक रोमांचक मैच था. हमने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और स्कोर पर अच्छे खासे रन लगाए. हम जानते थे कि भारत को इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए बहुत ज़्यादा अच्छी बल्लेबाज़ी करनी होगी.''
लैंगर ने अपनी टीम की बल्लेबाज़ी में खास तौर पर मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ की तारीफ की. उन्होंने कहा,
''मैथ्यू वेड ने पारी शुरू करते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की. स्टीव स्मिथ ने बढ़िया खेल दिखाया. इनके अलावा भी टीम के कई खिलाड़ियों ने इस मैच में अच्छा योगदान दिया.''
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई टीम इंडिया ने वनडे सीरीज़ से दौरे की शुरुआत की थी. जिसमें भारत का 2-1 से हार का सामना हुआ. इसके बाद टी20 सीरीज़ के पहले दोनों मैच को भारत ने जीता है. भारत टी20 सीरीज़ जीत चुका है. टी20 सीरीज़ का आखिरी मैच 8 दिसंबर को खेला जाएगा.

Advertisement