भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का बयान आया है. पेन ने कहा है कि विराट के ना रहने पर भी भारत के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनके लिए परेशानी पैदा कर सकते हैं. इस बार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का रवैया बदला-बदला सा है. टिम पेन जो कि 2018-19 सीरीज़ से पहले भारत से उलझने से बचने की बातें कर रहे थे. इस बार भारत को बराबरी की टक्कर देने की बातें कर रहे हैं.
चार मैचों वाली इस सीरीज़ का पहला टेस्ट डे-नाइट होगा. जो कि 17 दिसंबर से ए़डिलेड ओवल में खेला जाएगा.
टिम पेन ने कहा है कि वो विराट कोहली के बिना भी भारतीय टीम के टैलेंटेड स्क्वॉड से वाकिफ़ हैं. इसलिए वो विराट कोहली के पैटरनिटी लीव के लिए वापस जाने के बाद भी भारतीय टीम को हल्के में नहीं लेंगे.
पेन ने ये भी कहा कि उन्हें 2018-19 सीरीज़ अच्छे से याद है जब अजिंक्ये रहाणे ने टीम को जोड़े रखने के लिए एक ग्लू का काम किया था. विराट के सीरीज़ के बीच में जाने के बाद रहाणे ही टीम की कप्तानी करेंगे.
टिम पेन ने कहा,
''कोहली के वापस जाने पर भी हमें ये पता है कि उनकी टीम के पास कितना टैलेंट है. पुजारा ने पिछली बार हमें बहुत नुकसान पहुंचाया था इसलिए हमें उन्हें रोकना होगा. ऋषभ पंत ने दूसरे प्रेक्टिस मैच में तेज़ तर्रार शतक बनाया था, वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच को बहुत तेज़ी से हमसे छीन सकते हैं.''
इसके अलावा पेन ने रहाणे पर कहा,
''वहीं रहाणे ने पिछली बार टीम को एकजुट रखा था, पिछले सीज़न उनकी टीम के लिए रहाणे ने ग्लू का काम किया था, इसलिए हमारा खास ध्यान उन पर भी रहेगा.''
मैदान पर नोंकझोंक का जवाब देने के लिए तैयार है ऑस्ट्रेलिया:
टिम पेन ने मैदान पर खिलाड़ियों के बीच नोंकझोंक को लेकर कहा कि अगर मेहमान टीम की तरफ से ऐसा कुछ होगा तो फिर ऑस्ट्रेलियन टीम पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने कहा,
''हमें मैदान पर जाकर ये देखना होगा कि विरोधी टीम ज़्यादा आक्रामक है या फिर चीजें किस तरह से जा रही हैं. हम मैदान पर सिर्फ अपने प्लान, बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की स्किल्स के साथ जाएंगे. लेकिन अगर सामने वाली टीम ऐसे कुछ माहौल बनाती है तो फिर हम भी पीछे नहीं रहेंगे.''
2018-19 की सीरीज़ में ना तो स्टीव स्मिथ और ना ही डेविड वॉर्नर खेले थे. लेकिन इस बार सीरीज़ के लिए इन दोनों ही खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. ऐसे में भारत के लिए ये सीरीज़ बहुत चैलेंजिंग होगी.