The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS: Australian Captain Aaron Finch scores Most Ducks against India in T20I

तीसरे T20 में एरॉन फिंच ने ये कैसा रिकॉर्ड बना दिया!

फिंच ने मलिंगा वाला रिकॉर्ड बना दिया.

Advertisement
Img The Lallantop
ऑस्ट्रेलियन कप्तान एरॉन फिंच आईपीएल में विराट कोहली की टीम से खेलते हैं. फोटो: AP
pic
विपिन
8 दिसंबर 2020 (Updated: 8 दिसंबर 2020, 05:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एरॉन फिंच. भारत के खिलाफ 2020 होम सीरीज़ में क्या गर्दा उड़ाए पड़े थे. वनडे सीरीज़ में तो ऐसी बैटिंग की कि भारत को हार देखनी पड़ी. पहले टी20 में भी उन्होंने बढ़िया 35 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद चोट लगी और दूसरे टी20 से बाहर हो गए, फिर तीसरे टी20 में खेलने उतरे तो उनके साथ कांड हो गया. एरॉन फिंच को आईपीएल में नेट्स में गेंदबाज़ी करने वाले वाशिंगटन सुंदर ने ज़ीरो के स्कोर पर चलता कर दिया. वाशिंगटन आईपीएल 2020 में एरॉन फिंच की टीम आरसीबी का हिस्सा हैं. शायद इसलिए ही उन्होंने फिंच की कमज़ोरी को भांपते हुए उन्हें कैच आउट करवा दिया. इस मैच में जैसे ही फिंच अंडा बनाकर लौटे तो वो एक रिकॉर्ड भी बना गए. फिंच भारत के खिलाफ लसिथ मलिंगा के अलावा दुनिया के दूसरे ऐसे बैट्समेन हो गए हैं, जो ज़ीरो के स्कोर पर तीसरी बार आउट हुए हैं. 2011 से पांचवा टी20 डक: 2011 से टी20 खेल रहे एरॉन फिंच ने कुल 66 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसमें वो सिर्फ पांच बार ज़ीरो पर आउट हुए हैं. अब इन पांच में से तीन बार तो वो भारत के खिलाफ ही खाता खोलने के मामले में अनलकी रहे हैं. बतौर कप्तान भी फिंच ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ टी20 में सबसे ज़्यादा डक बनाए हैं. भारत के खिलाफ उनके तीनों ज़ीरो वाले स्कोर बतौर कप्तान ही आए हैं. आईपीएल में फॉर्म से परेशान फिंच ने पीली जर्सी पहनते ही वनडे में धुंआ उड़ा दिया था. लेकिन अब टी20 सीरीज़ में एक तो चोट और कुछ उनकी फॉर्म, उनके साथ-साथ टीम पर भी भारी पड़ी है. तीन मैचों की टी20 सीरीज़ को भारत पहले ही 2-0 से जीत चुका है. इस सीरीज़ के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेंगी.

Advertisement