आगरकर ने बताया, इस खिलाड़ी को लाने में दो साल की देर कर दी
खेले भी तो तगड़ा हैं.
Advertisement

शुभमन गिल. फोटो: AP
''शुभमन को तो दो साल पहले ही मौका दे दिया जाना चाहिए था. वो पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं. आप साफ देख सकते हैं कि उसके पास कितनी क्षमता है.''शुभमन को चार के स्कोर पर जीवनदान मिला. पेट कमिंस की गेंद पर उनका कैच छूटा और उसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की. आगरकर ने कहा,
''पहले दिन के आखिरी सेशन का वो छोटा सा पीरियड बिल्कुल भी आसान नहीं था. लेकिन उन्होंने हर गेंद का सामना बहुत ज़्यादा विश्वास के साथ किया. हां, उन्हें एक मौका मिला है. जिसमें किस्मत ने भी थोड़ा साथ दिया है, जिसकी आपको कई बार जरूरत भी होती है. उम्मीद है, वह अच्छा खेलेंगे.''शुभमन गिल ने मैच के दूसरे दिन भी बढ़िया बल्लेबाज़ी की और दूसरे दिन के शुरूआती ओवरों में आउट होने से पहले ज़रूरी रन बनाए. दूसरे टेस्ट का आखिरी अपडेट मिलने तक भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 70 रनों से ज़्यादा की बढ़त हासिल कर ली है.