जडेजा की गलती से रन-आउट हुए तो रहाणे ने ये क्या किया?
आउट होकर कोई बल्लेबाज़ ऐसा कैसे कर सकता है.
Advertisement

अजिंक्य रहाणे MCG में शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं. फोटो: AP
तीसरे दिन की शुरुआत में रहाणे और रविन्द्र जडेजा बैटिंग के लिए उतरे. जडेजा ने गलती की और रहाणे रन-आउट हो गए. इसके बाद रहाणे ने एक अच्छा कप्तान होने का नज़ारा पेश किया. उन्होंने जडेजा को संयम बरतने के लिए कहा.
हुआ क्या ये बताते हैं:
मैच का तीसरा दिन 104 के स्कोर पर शुरू करने के बाद रहाणे अच्छे टच में दिख रहे थे. तीसरे दिन के सुबह-सुबह वाले सेशन में जडेजा के साथ मिलकर रहाणे ने 17 रन जोड़ भी लिए थे. लेकिन दूसरे एंड पर जडेजा तेज़ गेंदबाज़ों की गेंदों पर मुश्किल में दिख रहे थे. तेज़ गेंदबाज़ों का प्रेशर उतारने के लिए जडेजा ने स्पिनर के ओवर में एक ज़बरदस्ती का रन लेना चाहा. बस इसी रन की वजह से रहाणे को अपने विकेट की कुर्बानी देनी पड़ी.
जडेजा अपने अर्धशतक से एक रन दूर थे. जडेजा ने लायन की गेंद को बिल्कुल हल्के हाथ से खेला, और दौड़ पड़े. रहाणे ने भी अपने पार्टनर को तुरंत जवाब दिया और रन लेने के लिए निकल पड़े. रहाणे तेज़ी से दौड़े लेकिन शॉर्ट कवर पर खड़े फील्डर मार्नस लाबुशेन उनसे भी तेज़ थे. उन्होंने एक तेज़ थ्रो फेंकी और रहाणे लाइन पार करने से बस एक इंच से चूक गए. टिम पेन ने तुरंत बेल्स उड़ा दी.

अजिंक्य रहाणे. फोटो: AP
रहाणे की जगह कोई भी बल्लेबाज़ उस जगह होता तो वो निराश होकर गुस्से में वापस पवेलियन लौटता. लेकिन अजिंक्य रहाणे आउट होने के बाद रविन्द्र जडेजा के पास गए और उन्हें हाथ मारकर डटे रहने और टीम को एक अच्छी बढ़त दिलाने के लिए कहा.
खुद की गलती से रहाणे के आउट होने के बाद रविन्द्र जडेजा भी काफी निराश दिखे.
रहाणे के विकेट के बाद भारतीय टीम परेशानी में फंस गई. 294 के स्कोर पर रहाणे के विकेट के बाद पूरी टीम सिर्फ 32 रन जोड़कर 326 के स्कोर तक ऑल-आउट होकर वापस पवेलियन लौट गई.
लेकिन रहाणे के शतक और जडेजा के अर्धशतक की मदद से भारत ने पहली पारी में 131 रनों की अच्छी बढ़त हासिल की.