रन-आउट होकर लौटते हुए जडेजा को क्या मैसेज देकर आए थे रहाणे?
अजिंक्य रहाणे ने बताया इस शतक से बढ़िया कौन सा शतक था.
Advertisement

अजिंक्य रहाणे. फोटो: AP
''कप्तानी पूरी तरह से आपकी मूल प्रवृति को बैक करना है. आपको अपने अंदर से आ रही आवाज़ पर विश्वास रखना होता है. मैं इसका पूरा क्रेडिट हमारे गेंदबाज़ों को दूंगा, जिन्होंने सही दिशा में गेंदबाज़ी की.''शतक पर क्या बोले रहाणे: अजिंक्य रहाणे से उनके शतक पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर शतक खास होता है. रहाणे ने कहा,
''ये शतक भी खास है. शतक बनाना हमेशा ही खास होता है. लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया शतक मेरा अब तक का बेस्ट है.''टीम को दिया सावधान रहने का संदेश: भारतीय टीम जीत के करीब है. इस पर रहाणे ने कहा कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है. रहाणे ने कहा,
''खेल अब भी खत्म नहीं हुआ है, अभी हमें चार और विकेट चटकाने हैं.''जडेजा को दिया कौन सा संदेश: रन-आउट पर रहाणे ने कहा,
''उस वक्त मुझे लगा कि मैं लाइन के अंदर पहुंच गया हूं. लेकिन फिर भी मैंने जाने से पहले जडेजा को कहा था कि वो मेरे रन-आउट की बिल्कुल भी चिंता ना करें और अच्छा खेल जारी रखें.''अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट में अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है. रहाणे ने सही समय पर सही बोलिंग चेंज और सही फील्ड सेट भी की. कई पूर्व क्रिकेटर्स भी रहाणे की कप्तानी से प्रभावित हुए हैं.