The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ind vs aus 5th t20 Surya kumar Yadav calls team india good headache before world cup

हरमनप्रीत की वर्ल्ड कप विजेता टीम ने बढ़ा दी सूर्या भाऊ की टेंशन?

सीरीज का पहला टी20 मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच चार विकेट से जीता था.भारत ने तीसरे और चौथे मैच में क्रमशः पांच विकेट और 48 रन से जीत हासिल करते हुए जबरदस्त वापसी की. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी.

Advertisement
Surya kumar yadav, gautam gambhir, ind vs aus
सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
8 नवंबर 2025 (Published: 10:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. मैच रद्द होने के बाद भारत ने सीरीज 2-1 अपने नाम की. गाबा के मैदान पर सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) टॉस हार गए और भारत पहले बल्लेबाजी कने उतरी.भारत ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने अटैकिंग शुरुआत की.  लेकिन, बिजली चमकने से खेल रुक गया, तब भारत ने 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए थे. इसके तुरंत बाद ही भारी बारिश आ गई, जिससे मैच रद्द करना पड़ा.

भारत की वापसी पर सूर्य को गर्व

इस जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वर्ल्ड कप से पहले उनके पास एक अच्छा सिरदर्द है क्योंकि उनकी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. साथ ही सूर्या ने यह भी माना कि घर पर खेलने का दबाव बहुत ज्यादा होगा. उन्होंने  कहा,

जिस तरह से सभी ने योगदान दिया और जिस तरह से हमने 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी की, उसका श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाता है. बल्ले, गेंद और मैदान से भी यह एक अच्छी सीरीज़ थी.

यह भी पढ़ें- शुभमन नहीं द्रविड़-विराट का असली सब्स्टिट्यूट है ये खिलाड़ी, अगर गंभीर नंबर 3 पर खेलने दें तो

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

तेज गेंदबाज और स्पिनर, दोनों ही अपना काम बखूबी जानते हैं. बुमराह-अर्शदीप एक घातक जोड़ी है. और फिर अक्षर, वरुण आ रहे हैं और वो कर रहे हैं जो वो सबसे अच्छा करते हैं. और पिछले मैच में वाशी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने अब काफी टी20 क्रिकेट खेल लिया है, वो काफी कुछ लेकर आ रहे हैं और खुद को मजबूत बना रहे हैं. अच्छा सिरदर्द है.कई खिलाड़ी वाकई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

घर पर वर्ल्ड कप खेलने पर होगा दबाव

भारत अगले साल टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है. सूर्या को इस बात का अंदाजा है कि घर पर वर्ल्ड कप खेलना आसान नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा,  

मैंने हाल ही में देखा कि महिला टीम ने भारत में विश्व कप जीता, और दर्शकों का अविश्वसनीय समर्थन मिला. जब आप घर पर खेलते हैं, तो निश्चित रूप से बहुत दबाव होता है. लेकिन, साथ ही बहुत उत्साह और जिम्मेदारी भी होती है. जब आप अपने घर में खेलते हैं, तो सभी का भरपूर समर्थन मिलेगा. यह एक अच्छी चुनौती और रोमांचक टूर्नामेंट होगा, लेकिन अभी भी बहुत दूर है.

सीरीज का पहला टी20 मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच चार विकेट से जीता था.भारत ने तीसरे और चौथे मैच में पांच विकेट और 48 रन से जीत हासिल करते हुए जबरदस्त वापसी की. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी.

वीडियो: पैरा तीरंदाज शीतल देवी अब एशिया कप में निशाना लगाएंगी, सक्षम तीरंदाजों को हराकर रचा इतिहास

Advertisement

Advertisement

()