The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ind vs aus 3rd odi Harshit Rana silenced the critics by his performance with ball in Sydney

आठ मैच बाद आखिरकार चल गए हर्षित राणा, गंभीर के 'फेवरेट' ने झटके 4 विकेट

टीम इंडिया के पेसर Harshit Rana ने अपने वनडे करियर का बेस्ट स्पैल सिडनी में डाला. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वह सबसे ज्यादा आलोचना का शि‍कार हुए थे. राणा उन गिने चुने प्लेयर्स में शामिल हैं, जो वनडे के बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा हैं.

Advertisement
Harshit Rana, Shreyas iyer, Aus vs Ind
हर्षि‍त राणा ने सिडनी वनडे में झटके 4 विकेट. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
25 अक्तूबर 2025 (Published: 02:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोच गौतम गंभीर के फेवरेट ‘हर्षि‍त राणा’ को ख‍िलाने का दांव अंतत: काम करने लगा है. पहले एडिलेड में अपने बल्ले से महत्वपूर्ण नाबाद 24 रन जोड़ने वाले हर्षि‍त ने अब सिडनी में बॉल से भी कमाल कर आलोचकों की बोलती बंद करा दी है. सिडनी में सीरीज को क्लीन स्वीप होने से बचाने उतरी टीम इंडिया के लिए हर्षि‍त ने सबसे बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 4 विकेट चटकाए. इनमें एलेक्स कैरी, कूपर कॉनोली, मिचेल ओवन अैर जोश हेजलवुड का विकेट शामिल है. इसके दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 46.4 ओवर में महज 236 रन पर ऑलआउट कर दिया.  

राणा का सिडनी में शानदार स्पैल

हर्षि‍त ने 8.4 ओवर के स्पेल में 4.50 की इकॉनमी से बॉलिंग करते हुए 4 विकेट चटकाए. हालांकि, इस मैच में जब अर्शदीप की जगह प्रसिद्ध को मौका‍ मिला तो फिर सोशल मीड‍िया पर लोग भड़क गए थे. उनका कहना था कि अगर चुनना ही था तो अर्शदीप बेहतर विकल्प थे. सिराज के साथ बॉलिंग में टीम इंडिया के लिए ओपन करने वाले राणा को शुरुआती दो स्पेल में सफलता नहीं मिली थी. उन्हें पहली सफलता अपने तीसरे स्पेल में मैच के 34वें ओवर में मिली. उस वक्त 33.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्काेर 3 विकेट पर 183 रन हो गया था.

ये भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर ने ये कमाल का कैच पकड़कर टीम इंडिया को बड़ी टेंशन दे दी

कंगारू आराम से 250 के पार जाते दिख रहे थे. लेकिन, इसके बाद एक के बाद एक कुल 4 विकेट चटकाकर हर्षि‍त ने ऑस्ट्रेलिया के लोअर मिडिल ऑर्डर और टेलएंडर्स को चलता कर दिया. यह हर्षि‍त के अब तक के वनडे करियर में भी उनका बेस्ट प्रदर्शन है. हालांकि, मैच में अपने पहले विकेट में जितना योगदान हर्षि‍त का था, उतना ही श्रेयस अय्यर का भी था. श्रेयस ने बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की तरफ दौड़ लगाकर लगभग 12.75 मीटर की दूरी तय कर शानदार कैच लपका. हालांकि, इस दौरान वो चा‍ेटिल भी हो गए.

एडिलेड में बैट से किया था कमाल

सिडनी में बॉल से कमाल करने से पहले हर्षि‍त ने एडिलेड में बैट से भी कमाल किया था. उस मैच में टीम इंडिया ने महज 228 रन पर अपना 8वां विकेट गंवा दिया था. लेकिन, इसके बाद हर्षि‍त ने 19 बॉल्स में 24 रन जोड़कर टीम इंडिया को 250 के पार पहुंचाया था. उन्होंने 9वें विकेट के लिए अर्शदीप के साथ 37 रन जोड़कर टीम को 260 के स्काेर तक पहुंचा दिया था. हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया वो मैच हार गई थी, लेकिन हर्षि‍त पर गंभीर के लंबे इन्वेस्टमेंट का रिजल्ट अब दिखने लगा है.

वीडियो: अब मोहम्मद कैफ ने उठाए हर्षित राणा की प्रतिभा पर सवाल, क्या कहा जान लीजिए

Advertisement

Advertisement

()