The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS 2nd Test Live Umpires are wearing black armbands to pay respect to Rod Tucker's mother who died recently

मेलबर्न टेस्ट में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे हैं अंपायर?

इसी पट्टी के चलते ऐन वक्त पर हुआ बदलाव.

Advertisement
Img The Lallantop
Melbourne में Bowling करते Jasprit Bumrah के पीछे खड़े Umpire की बांह पर काली पट्टी देखी जा सकती है (एपी फोटो)
pic
सूरज पांडेय
26 दिसंबर 2020 (Updated: 25 दिसंबर 2020, 05:15 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मेलबर्न बॉक्सिंग डे टेस्ट. टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर है. टॉस हारे. पहले बोलिंग करनी पड़ी. जबकि कैप्टन अजिंक्य रहाणे ने साफ कहा था कि वह पहले बैटिंग करना पसंद करते. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने मैच की शुरुआत से ही कंगारुओं को दबोच लिया. जसप्रीत बुमराह ने बहुत जल्दी ब्रेकथ्रू दिलाया. फिर रविचंद्रन अश्विन ने धड़ाधड़ दो विकेट निकाल लिए. पहले ही सेशन में ऑस्ट्रेलिया की टीम बैकफुट पर चली गई. इस बीच टेस्ट में इंडिया की बोलिंग के साथ एक और चीज ने लोगों का ध्यान खींचा. इस मैच में अंपायर्स काली पट्टी बांधकर उतरे हैं. यहां ध्यान देने वाली एक और बात थी. काली पट्टी बस अंपायर्स ने बांधी है, प्लेयर्स ने नहीं. इसके साथ ही एक और बात लोगों को खटकी. इस टेस्ट से पहले ऑफिशल्स की लिस्ट में रॉड टकर का भी नाम था. टकर और पॉल राइफल इस मैच के अंपायर चुने गए थे. लेकिन मैच शुरू हुआ तो टीवी अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड मैदान पर दिखे. टकर ऑफिशल्स की लिस्ट से बाहर थे. ऑक्सेनफोर्ड की जगह टीवी अंपायर की जिम्मेदारी मिली पॉल विल्सन को. थोड़ी खोजबीन करी तो इसके पीछे के कारण का पता चला. क्रिकइंफो के मुताबिक बीते गुरुवार को अंपायर रॉड टकर की माताजी का देहांत हो गया. इसी के चलते वह इस मैच में नहीं हैं. और अंपायर्स उनकी माताजी के प्रति सम्मान दर्शाने के लिए काली पट्टी बांधकर उतरे हैं.

Advertisement