टीम इंडिया ये पहले कर देती तो रुसवा ना होते कैप्टन कोहली
ये आदमी 'सर' कहलाने लायक है.
Advertisement

Boxing Day Test में Australia को समेटने का जश्न मनाती Indian Cricket Team दूसरी तस्वीर में पहले दिन टीम से निराश Virat Kohli दिख रहे हैं (एपी फोटो)
# एक-दो नहीं, पूरे पांच
पारी का 13वां ओवर. अश्विन की बॉल पर मैथ्यू वेड ने आगे निकलकर महत्वाकांक्षी शॉट खेला. बॉल ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और हवा में उछल गई. बॉल हवा में देख शुभमन गिल मिडविकेट से और जडेजा मिड-ऑन से बॉल की ओर भागे. इन दोनों को ऐसे भागते देख अश्विन थोड़े से डरे. उनका डर जायज भी था. गिल ने जडेजा की कॉल नहीं सुनी. अंत तक वह बॉल के पीछे भागते रहे. बॉल के क़रीब पहुंचते-पहुंचते दोनों ही प्लेयर आपस में भिड़ गए. लेकिन टीम इंडिया के बेस्ट फील्डर जडेजा पर इसका कुछ खास फ़र्क नहीं पड़ा. उन्होंने अपना बैलेंस बरकरार रखते हुए बेहतरीन कैच लपका. इसी एंड से अश्विन अपना अगला ओवर लेकर लौटे. 15वें ओवर की तीसरी बॉल को लेग साइड पर डाल स्मिथ को ललचाया. उन्होंने धीमे से खेलकर सिंगल लेना चाहा. लेकिन बॉल सीधे लेग गली में खड़े चेतेश्वर पुजारा के हाथों में चली गई. जिन्होंने एक बेहतरीन कैच पकड़ स्मिथ को ज़ीरो पर वापस भेज दिया. यह अपने टेस्ट करियर की पहली पारी में स्मिथ का पहला डक था. साथ ही वह भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार शून्य पर आउट हुए.इसके बाद आया पारी का 42वां ओवर. गेंद बुमराह के हाथ में थी. उन्होंने ऑफसाइड के थोड़ा सा बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद फेंकी. गेंद एंगल बनाकर अंदर आ रही थी. ट्रेविस हेड ने इसे पुश करना चाहा लेकिन बॉल ने लाइन पकड़े रखी. और हेड की उम्मीद के मुताबिक उछली ही नहीं. उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बॉल सीधे गली में खड़े रहाणे के पास पहुंची. जिन्होंने अपनी दाईं ओर लपकते हुए कमाल का कैच पकड़ा. अब बारी थी शुभमन गिल की. पारी का पचासवां ओवर. डेब्यू कर रहे सिराज ने ओवर की तीसरी गेंद क्रीज के कोने से फेंकी. लाबुशेन ऐसी गेंदों को आसानी से ग्लांस कर रहे थे. इस बार भी उन्होंने वही कोशिश करी. लेकिन ना तो वह बॉल को फील्डर से दूर और ना ही नीची रख पाए. गेंद सीधे पहुंचे मैच के दूसरे डेब्यूटांट शुभमन गिल के पास. बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर फील्डिंग कर रहे गिल ने अपनी दाईं ओर छलांग मार बॉल को दबोच लिया. अब आया दिन का 63वां ओवर. अश्विन ने पिच पर जमे कंगारू कप्तान को लगातार पांच डॉट बॉल फेंकी. ओवर की आखिरी बॉल. प्रेशर में दिख रहे पेन इसे धकेलकर सिंगल लेना चाहते थे. अश्विन ने इस बार लेंथ थोड़ा पीछे रखी, बॉल टर्न होते हुए डिप हुई. पेन इसे हल्के हाथों से खेलने में नाकाम रहे और विहारी ने बैकवर्ड शॉर्ट लेग पर कमाल का कैच लपक उनकी पारी का अंत कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के 195 रन के जवाब में टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल पारी के पहले ही ओवर में मिशेल स्टार्क का शिकार बने. शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा सात रन बनाकर नाबाद लौटे हैं.A proper collision, but @imjadeja managed to hold on to the ball 😅 #AUSvIND pic.twitter.com/PZw2ngKtaO
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 26, 2020