अश्विन ने रवि शास्त्री के कौन से रिकॉर्ड की बराबरी कर ली?
ऑस्ट्रेलिया में 'बेस्ट' हैं अश्विन.
Advertisement

Melbourne Test Day 1 में अपना तीसरा विकेट लेने के बाद Ajinkya Rahane के साथ जश्न मनाते Ravichandran Ashwin (एपी फोटो)
# रिकॉर्डधारी अश्विन
हालांकि इन विकेट्स के बाद भी वह नहीं रुके. उन्होंने कमाल की बोलिंग जारी रखी. जल्दी ही उन्हें इसका फायदा भी मिला. दिन का 63वां ओवर. टिम पेन धीमे-धीमे पहले टेस्ट का कारनामा दोहराने की ओर बढ़ रहे थे. यहां अश्विन ने पिच पर जमे कंगारू कप्तान को लगातार पांच डॉट बॉल फेंकी. दूसरे छोर पर पैट कमिंस थे. ओवर की आखिरी बॉल. प्रेशर में दिख रहे पेन इसे धकेलकर सिंगल लेना चाहते थे. जिससे स्ट्राइक उनके ही पास रहे. इससे थोड़ा ही पहले कैप्टन रहाणे और अश्विन के बीच थोड़ी चर्चा हुई थी. रहाणे बैकवर्ड शॉर्ट लेग का फील्डर हटाना चाहते थे. लेकिन अश्विन ने जिद करके उन्हें रोका.और अश्विन की चाल काम आ गई. आगे निकले पेन ने बॉल को वहीं खेला जहां हनुमा विहारी खड़े थे. अश्विन ने इस बार लेंथ थोड़ा पीछे रखी, बॉल टर्न होते हुए डिप हुई. पेन इसे हल्के हाथों से खेलने में नाकाम रहे और विहारी ने कमाल का कैच लपक उनकी पारी का अंत कर दिया. इसके साथ ही अश्विन ने रवि शास्त्री का कारनामा दोहरा दिया. शास्त्री ने साल 1985-86 में मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन चार विकेट लिए थे. उनके बाद कोई भी फिंगर स्पिनर MCG टेस्ट के पहले दिन तीन या उससे ज्यादा विकेट नहीं ले पाया था. अश्विन अब MCG टेस्ट के पहले दिन तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे फिंगर स्पिनर बन गए.STATBUZZ: The last finger spinner to take three of more wickets on day one of a Test at the MCG was Ravi Shastri in 1985/86 #AUSvIND
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 26, 2020
इतना ही नहीं अब वह ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट में तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने यह कारनामा आठ बार किया है. दूसरे नंबर पर कुंबले हैं. जिन्होंने यह कारनामा सात बार किया है. तीसरे नंबर पर बिशन सिंह बेदी और इरापल्ली प्रसन्ना हैं. इन्होंने यह कारनामा छह-छह बार किया है.Most 3-fors for Indian spinners in Australia in Tests:
8 : Ravi Ashwin* 7 : Anil Kumble 6 : B Bedi, E Prasanna #AUSvIND — Umang Pabari (@UPStatsman) December 26, 2020