The Lallantop
Advertisement

अश्विन ने रवि शास्त्री के कौन से रिकॉर्ड की बराबरी कर ली?

ऑस्ट्रेलिया में 'बेस्ट' हैं अश्विन.

Advertisement
Img The Lallantop
Melbourne Test Day 1 में अपना तीसरा विकेट लेने के बाद Ajinkya Rahane के साथ जश्न मनाते Ravichandran Ashwin (एपी फोटो)
pic
सूरज पांडेय
26 दिसंबर 2020 (Updated: 26 दिसंबर 2020, 09:51 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मेलबर्न में भिड़ रही हैं. इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता. पहले बैटिंग का फैसला किया. लेकिन उनकी बल्लेबाजी एक बार फिर से निराशाजनक रही. ओपनर्स सस्ते में निपटे. स्टीव स्मिथ की खराब फॉर्म जारी रही. वह बिना खाता खोले अश्विन की बॉल पर आउट हुए. अश्विन इस टूर पर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. सबसे पहले तो उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. मैथ्यू वेड को रविंद्र जडेजा के हाथों लपकवाया. इसके बाद उन्होंने इस सीरीज में दूसरी बार स्टीव स्मिथ को आउट किया. स्मिथ लेग गली में चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच हुए. इन दो विकेट्स से ही अश्विन ने कई रिकॉर्ड बना लिए.

# रिकॉर्डधारी अश्विन

हालांकि इन विकेट्स के बाद भी वह नहीं रुके. उन्होंने कमाल की बोलिंग जारी रखी. जल्दी ही उन्हें इसका फायदा भी मिला. दिन का 63वां ओवर. टिम पेन धीमे-धीमे पहले टेस्ट का कारनामा दोहराने की ओर बढ़ रहे थे. यहां अश्विन ने पिच पर जमे कंगारू कप्तान को लगातार पांच डॉट बॉल फेंकी. दूसरे छोर पर पैट कमिंस थे. ओवर की आखिरी बॉल. प्रेशर में दिख रहे पेन इसे धकेलकर सिंगल लेना चाहते थे. जिससे स्ट्राइक उनके ही पास रहे. इससे थोड़ा ही पहले कैप्टन रहाणे और अश्विन के बीच थोड़ी चर्चा हुई थी. रहाणे बैकवर्ड शॉर्ट लेग का फील्डर हटाना चाहते थे. लेकिन अश्विन ने जिद करके उन्हें रोका. और अश्विन की चाल काम आ गई. आगे निकले पेन ने बॉल को वहीं खेला जहां हनुमा विहारी खड़े थे. अश्विन ने इस बार लेंथ थोड़ा पीछे रखी, बॉल टर्न होते हुए डिप हुई. पेन इसे हल्के हाथों से खेलने में नाकाम रहे और विहारी ने कमाल का कैच लपक उनकी पारी का अंत कर दिया. इसके साथ ही अश्विन ने रवि शास्त्री का कारनामा दोहरा दिया. शास्त्री ने साल 1985-86 में मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन चार विकेट लिए थे. उनके बाद कोई भी फिंगर स्पिनर MCG टेस्ट के पहले दिन तीन या उससे ज्यादा विकेट नहीं ले पाया था. अश्विन अब MCG टेस्ट के पहले दिन तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे फिंगर स्पिनर बन गए. इतना ही नहीं अब वह ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट में तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने यह कारनामा आठ बार किया है. दूसरे नंबर पर कुंबले हैं. जिन्होंने यह कारनामा सात बार किया है. तीसरे नंबर पर बिशन सिंह बेदी और इरापल्ली प्रसन्ना हैं. इन्होंने यह कारनामा छह-छह बार किया है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement