The Lallantop
Advertisement

मेलबर्न टेस्ट में अश्विन ऐसा क्या कर गए जो वॉर्न, कुंबले, मुरली और भज्जी से ना हुआ?

ऐश में कुछ तो खास है.

Advertisement
Img The Lallantop
Matthew Wade और Steve Smith के बाद Ravichandran Ashwin ने Marnus Labuschagne को भी आउट कर ही दिया था, लेकिन DRS बीच में आ गया. (एपी फोटो)
pic
सूरज पांडेय
26 दिसंबर 2020 (Updated: 26 दिसंबर 2020, 09:52 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
रविचंद्रन अश्विन. इंडियन टेस्ट टीम के मुख्य स्पिनर. अश्विन सालों से इंडियन टेस्ट टीम के अहम अंग हैं. हालांकि उपमहाद्वीप से बाहर, खासतौर से SENA देशों में उनके प्रदर्शन की अक्सर आलोचना होती है. आलोचक कहते हैं कि साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड. न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा कामयाब नहीं रहते. लेकिन टीम इंडिया के मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टूर पर बात अलग है. अश्विन इस टूर पर कमाल की बोलिंग कर रहे हैं. अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में पांच विकेट लिए. एडिलेड में हुए इस पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में अश्विन के नाम चार विकेट रहे. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दो विकेट गिरे. इनमें से एक रनआउट रहा. जबकि दूसरा विकेट अश्विन के खाते में गया. हालांकि बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते भारत ने मैच गंवा दिया. फिर आया सीरीज का दूसरा टेस्ट. मेलबर्न का बॉक्सिंग डे टेस्ट. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला कर दिया. जसप्रीत बुमराह ने झट से भारत को ब्रेकथ्रू दिलाया. इसके बाद फर्स्ट चेंज के तौर पर आए रविचंद्रन अश्विन. कई लोग चौंके. नई बॉल है. गेंद हिल भी रही है. फिर भी सिराज को रोककर अश्विन को क्यों लाए?

# अश्विन का कमाल

लेकिन अश्विन ने जल्दी ही अपने प्रदर्शन से उन्हें चुप करा दिया. उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में बेहतरीन खेल रहे मैथ्यू वेड को आउट कर दिया. रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन कैच पकड़ वेड की पारी का अंत किया. अश्विन इसके बाद भी नहीं रुके. उन्होंने भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा माने जा रहे स्टीव स्मिथ को भी सस्ते में निपटा दिया. स्मिथ तो खाता भी नहीं खोल सके. वह अश्विन की लेग साइड की गेंद देख ललचाए. धीमे से खेलकर सिंगल लेना चाहा. लेकिन बॉल सीधे लेग गली में खड़े चेतेश्वर पुजारा के हाथों में चली गई. यह टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ का पहला डक था. साथ ही वह भारत के खिलाफ  इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार शून्य पर आउट हुए. अश्विन ने अपने पहले तीन ओवर में दो विकेट लिए. इसके साथ ही वह मेलबर्न बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले सेशन में एक से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले स्पिनर भी बन गए. अश्विन की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि यहां मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खेल चुके हैं. लेकिन इनमें से कोई भी पहले सेशन में एक से ज्यादा विकेट नहीं ले पाया.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement