मेलबर्न टेस्ट में अश्विन ऐसा क्या कर गए जो वॉर्न, कुंबले, मुरली और भज्जी से ना हुआ?
ऐश में कुछ तो खास है.
Advertisement

Matthew Wade और Steve Smith के बाद Ravichandran Ashwin ने Marnus Labuschagne को भी आउट कर ही दिया था, लेकिन DRS बीच में आ गया. (एपी फोटो)
# अश्विन का कमाल
लेकिन अश्विन ने जल्दी ही अपने प्रदर्शन से उन्हें चुप करा दिया. उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में बेहतरीन खेल रहे मैथ्यू वेड को आउट कर दिया. रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन कैच पकड़ वेड की पारी का अंत किया. अश्विन इसके बाद भी नहीं रुके. उन्होंने भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा माने जा रहे स्टीव स्मिथ को भी सस्ते में निपटा दिया. स्मिथ तो खाता भी नहीं खोल सके. वह अश्विन की लेग साइड की गेंद देख ललचाए. धीमे से खेलकर सिंगल लेना चाहा. लेकिन बॉल सीधे लेग गली में खड़े चेतेश्वर पुजारा के हाथों में चली गई. यह टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ का पहला डक था. साथ ही वह भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार शून्य पर आउट हुए.अश्विन ने अपने पहले तीन ओवर में दो विकेट लिए. इसके साथ ही वह मेलबर्न बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले सेशन में एक से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले स्पिनर भी बन गए. अश्विन की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि यहां मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खेल चुके हैं. लेकिन इनमें से कोई भी पहले सेशन में एक से ज्यादा विकेट नहीं ले पाया.Ravichandran Ashwin is the first spin bowler with multiple wickets in the very first session of a Melbourne's Boxing Day Test! #AUSvIND
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) December 26, 2020