जसप्रीत बुमराह की कामयाबी में ऋषभ पंत का ये रोल जानते हैं आप?
बूम-बूम के बेस्ट फ्रेंड हैं पंत...
Advertisement

Jasprit Bumrah ने Boxing Day Test में भारत को पहला विकेट दिलाया (एपी फोटो)
बर्न्स की बात करें तो उन्होंने एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में नॉटआउट हाफ सेंचुरी मारी थी. लेकिन मेलबर्न की पहली पारी में वह कभी भी सहज नहीं दिखे. बुमराह के सामने उन्होंने स्ट्राइक ली और पहला ओवर मेडेन खेला. दूसरे और तीसरे ओवर में उन्हें बस आखिरी गेंदें खेलने को मिलीं. पांचवां ओवर लेकर फिर बुमराह आए. इस बार शॉर्ट लेग में भी फील्डर लगा था. ओवर की पहली बॉल डॉट रही. अब बर्न्स नौ गेंदों पर बिना खाता खोले खेल रहे थे. अगली गेंद. वाइड ऑफ द क्रीज फेंकी हुई डिलिवरी. गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर थी, बर्न्स को छोड़ते हुए निकल रही थी. लेकिन तभी बर्न्स ने जाने क्या सोचकर अपना बल्ला अड़ा दिया. बॉल उनके बल्ले को चूमती हुई सीधे पंत के ग्लव्स में चली गई. इसके साथ ही इस साल की उनकी खराब फॉर्म जारी रही. क्रिकइंफो के मुताबिक इस फर्स्ट-क्लास सीजन में यह बर्न्स का चौथा डक और आठवां सिंगल-डिजिट स्कोर था. 2020-21 सीजन में बर्न्स ने 12 पारियों में 11 की ऐवरेज से सिर्फ 121 रन बनाए हैं. इसमें एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी के 51 रन भी शामिल हैं.Jasprit Bumrah has 71 Test wickets: A break-up of how he's got those wickets: L B W: 20 wickets Ct Rishabh Pant: 17 wickets Bowled: 15 wickets All other wickets: 19#AUSvIND#AUSvIND100
— Arun Gopalakrishnan (@statanalyst) December 26, 2020