The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS 2nd test day 4 live Australia registered their Lowest Highest total after first two matches of a home Test series since 1887

मेलबर्न टेस्ट : 133 साल बाद अपने घर में यूं शर्मिंदा हुआ ऑस्ट्रेलिया

2020 में दिखे 1887 के भूत.

Advertisement
Img The Lallantop
Cameron Green और Pat Cummins ना टिके होते तो ऑस्ट्रेलिया का हाल और बुरा होता (एपी फोटो)
pic
सूरज पांडेय
29 दिसंबर 2020 (Updated: 28 दिसंबर 2020, 03:41 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मेलबर्न टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों के लिए यादगार हो गया है. भारतीय टीम एडिलेड की हार का बदला लेने के लिए उतरी थी. और ले भी लिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में पहली बार 200 के पार तो निकली, लेकिन ये 200 भी उन्हें एक बुरा सपना याद दिला गए. मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी के 200 रन, इस सीरीज के दो मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया का हाईएस्ट स्कोर है. साल 1887 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया का अपने घर में ऐसा हाल हुआ है. होम टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया का सबसे छोटा हाईएस्ट टोटल 150 रन है. यह 1887 में इंग्लैंड के खिलाफ आया था. सिडनी में हुए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 84 पर सिमट गया था. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 150 रन बनाए. अपनी दोनों पारियों में 151 और 154 रन बनाने वाले इंग्लैंड ने टेस्ट को 71 रन से जीत लिया था. इसके 133 साल बाद, अब टीम इंडिया ने इस आंकड़े में एक और टोटल जोड़ दिया. मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी के 200 रन अब ऑस्ट्रेलिया की होम सीरीज के दो टेस्ट बाद दूसरा सबसे छोटा हाईएस्ट स्कोर है.

Advertisement