मेलबर्न टेस्ट : 133 साल बाद अपने घर में यूं शर्मिंदा हुआ ऑस्ट्रेलिया
2020 में दिखे 1887 के भूत.
Advertisement

Cameron Green और Pat Cummins ना टिके होते तो ऑस्ट्रेलिया का हाल और बुरा होता (एपी फोटो)
सिडनी में हुए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 84 पर सिमट गया था. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 150 रन बनाए. अपनी दोनों पारियों में 151 और 154 रन बनाने वाले इंग्लैंड ने टेस्ट को 71 रन से जीत लिया था. इसके 133 साल बाद, अब टीम इंडिया ने इस आंकड़े में एक और टोटल जोड़ दिया. मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी के 200 रन अब ऑस्ट्रेलिया की होम सीरीज के दो टेस्ट बाद दूसरा सबसे छोटा हाईएस्ट स्कोर है.Lowest 'Highest total' for Australia after first two matches of a home Test series:
150 vs England, 1887 200 vs India, 2020-21 The 1964 Ashes in England was the last time Australia's highest total was 200 or lower (176) in any Test series after two matches. #AUSvIND — Sampath Bandarupalli (@SampathStats) December 29, 2020