भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ दोहरा दिया विंडीज़ वाला इतिहास
फिफ्टी के इंतजार में बीत गई दो पारियां.
Advertisement

Ashwin ने Josh Hazelwood को Bowled कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का अंत किया (एपी फोटो)
लगातार दो टेस्ट जीतकर विंडीज़ की टीम मेलबर्न पहुंची थी. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला कर लिया. विंडीज़ अपनी पहली पारी में 280 रन ही बना पाया. टेरी अल्डरमैन ने चार, क्रेग मैक्डरमॉट और स्टीव वॉ ने 3-3 विकेट निकाले. जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 242 रन ही बना पाई. स्टीव वॉ ने सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया. कर्टली एम्ब्रोस और पैट्रिक पैटरसन के खाते में 4-4 विकेट आए. विंडीज़ की दूसरी पारी में रिची रिचर्डसन ने 122 रन बनाए. विव रिचर्ड्स ने 63 रन की पारी खेली. विंडीज़ ने अपनी पारी 361-9 पर घोषित की. स्टीव वॉ ने पांच विकेट निकाले. 400 का टार्गेट लेकर उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 114 पर ऑलआउट हो गई. पैट्रिक पैटरसन ने पांच विकेट निकाले. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड बून और एलन बॉर्डर ने सबसे ज्यादा 20-20 रन बनाए.The last instance of Australia failing to record an individual fifty in a home Test match was in the 1988 Melbourne Test against West Indies. #AUSvIDN
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) December 29, 2020