The Lallantop
Advertisement

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ दोहरा दिया विंडीज़ वाला इतिहास

फिफ्टी के इंतजार में बीत गई दो पारियां.

Advertisement
Img The Lallantop
Ashwin ने Josh Hazelwood को Bowled कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का अंत किया (एपी फोटो)
pic
सूरज पांडेय
29 दिसंबर 2020 (Updated: 28 दिसंबर 2020, 02:35 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बॉक्सिंग डे टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 200 पर सिमट गई. तीसरे दिन के स्कोर 133-6 से खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया चौथे दिन के पहले सेशन में ही ऑलआउट हो गई. अब भारत को यह टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने के लिए 70 रन बनाने हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. मैथ्यू वेड 40 रन बनाकर आउट हुए थे. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट निकाले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रन बनाए थे. पहली पारी में उनके लिए मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली थी. यानी दोनों पारियां मिलाकर ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी तक नहीं पहुंच पाया. पिछले 32 साल में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है जब अपने घर के टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज 50 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया. पिछली बार ऐसा साल 1988 में हुआ था. तब सामने वेस्ट इंडीज़ की टीम थी. लगातार दो टेस्ट जीतकर विंडीज़ की टीम मेलबर्न पहुंची थी. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला कर लिया. विंडीज़ अपनी पहली पारी में 280 रन ही बना पाया. टेरी अल्डरमैन ने चार, क्रेग मैक्डरमॉट और स्टीव वॉ ने 3-3 विकेट निकाले. जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 242 रन ही बना पाई. स्टीव वॉ ने सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया. कर्टली एम्ब्रोस और पैट्रिक पैटरसन के खाते में 4-4 विकेट आए. विंडीज़ की दूसरी पारी में रिची रिचर्डसन ने 122 रन बनाए. विव रिचर्ड्स ने 63 रन की पारी खेली. विंडीज़ ने अपनी पारी 361-9 पर घोषित की. स्टीव वॉ ने पांच विकेट निकाले. 400 का टार्गेट लेकर उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 114 पर ऑलआउट हो गई. पैट्रिक पैटरसन ने पांच विकेट निकाले. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड बून और एलन बॉर्डर ने सबसे ज्यादा 20-20 रन बनाए.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement