किस बात पर किलसे वेड ने पंत से कहा- तुम्हारा वजन 25 किलो ज्यादा है
पंत पर बिगड़े हुए हैं वेड.
Advertisement

Matthew Wade ने Rishabh Pant पर खूब कमेंट्स किए (एपी फोटो)
'तुम्हारा वजन 25 किलो ज्यादा है. तुम 20, 25 या 30 किलो ओवरवेट हो?'
वेड की इस बात पर पंत ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. इधर इंडियन बोलर्स कमाल की बोलिंग कर रहे थे. और पंत विकेट के पीछे से अपने साथियों का हौसला बढ़ाए जा रहे थे. इन सबके बीच वेड फिर किलस गए. उन्होंने 25वें ओवर में फिर पंत पर कमेंट किया. जसप्रीत बुमराह के इस ओवर की पहली बॉल कलेक्ट करने के बाद पंत विकेट के पीछे हंस रहे थे. तभी पलटे वेड ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा,Mathew Wade to Rishabh Pant after back foot punch to the boundary...
"You going to lose some kilos? Are you 25 or 30 kilos overweight?" #AUSvIND — Andrew McCormack (@_AMcCormack7) December 28, 2020
'हे-हे-हे-हे, खुद को दोबारा बड़ी स्क्रीन पर देख लिया क्या? खुद को बड़ी स्क्रीन पर देखना काफी फनी होता है.'
वेड यहीं नहीं रुके. सेशन खत्म होने के बाद वापस आते हुए भी वह पंत पर ही कमेंट कर रहे थे. उन्होंने फॉक्स क्रिकेट से कहा,The Wade-Pant verbals continue 🗣🍿 #AUSvIND pic.twitter.com/VjZ9hDm24I
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2020
'वह हमेशा हंसता रहता है. वह ज्यादा कुछ कहता नहीं, वह बस आप पर हमेशा हंसता रहता है. मुझे नहीं पता कि इतना फनी क्या है, यह मेरी बल्लेबाजी ही होगी.'वेड-पंत से इतर देखें तो मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया का दबदबा बरकरार है. पहली पारी में 131 रन की लीड लेने के बाद, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 133-6 कर दिया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर कैमरन ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. बुमराह, यादव, सिराज और अश्विन को एक-एक विकेट मिला.