The Lallantop
Advertisement

बुमराह ने फेंक दी ऐसी बॉल कि भौंचक रह गए स्टीव स्मिथ

ऐसे बोल्ड हुए कि याद रखेंगे.

Advertisement
Img The Lallantop
Jasprit Bumrah ने Steve Smith को गज़ब ही बोल्ड कर दिया (एपी फोटो)
pic
सूरज पांडेय
28 दिसंबर 2020 (Updated: 28 दिसंबर 2020, 08:38 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साल के अंत में भारत का ऑस्ट्रेलिया टूर शुरू हुआ. वनडे सीरीज के पहले दोनों मैचों में स्टीव स्मिथ ने इंडियन बोलर्स को जमकर कूटा. ऐसा कूटा कि रिकॉर्ड्स की बारिश हो गई. लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि ऐसे तो टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की हालत खराब हो जाएगी. फैंस भी सहमे कि स्मिथ वनडे में इतना कूट रहे हैं तो टेस्ट में क्या करेंगे. वनडे के बाद T20 सीरीज हुई. वनडे सीरीज हारी टीम इंडिया ने T20 सीरीज जी ली. फिर आ गया टेस्ट का नंबर. पहला टेस्ट एडिलेड में खेला गया. पहली पारी में स्मिथ सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी पारी में कुछ ज्यादा करना ही नहीं था. स्मिथ ने एक गेंद खेलकर एक रन बनाया. सोचा गया कि अगले मैच में हिसाब बराबर हो जाएगा. लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाए. लगातार तीन पारियों में स्मिथ सिंगल डिजिट स्कोर पर रह गए. फिर आई बॉक्सिंग डे टेस्ट की दूसरी पारी. पहली पारी में पिछड़े ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 42 रन पर दो विकेट खो दिए.

# धोखा हो गया

स्मिथ आए, धीरे-धीरे पारी संभालने की कोशिश करी. 29 गेंदें खेलकर इस सीरीज का अपना हाईएस्ट स्कोर बना लिया. फिर आई उनकी पारी की 30वीं गेंद. भारत के लिए 33वां ओवर जसप्रीत बुमराह फेंक रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद पर स्मिथ ने थोड़ा शफल किया. वह बॉल को फाइन खेलना चाहते थे. लेकिन बॉल और बल्ले का कनेक्शन हुआ ही नहीं. बॉल जाकर गिल्लियों पर लगी और पीछे निकल गई. विकेट के पीछे ऋषभ पंत बॉल को कलेक्ट नहीं कर पाए. ऐसा देख स्मिथ रन लेने भाग लिए. लेकिन बुमराह और टीम इंडिया को गिरती हुई गिल्लियां दिख गई थीं. बस, उन्होंने अपील करी और अंपायर ने उंगली उठा दी. स्मिथ भौचक. उन्हें समझ ही नहीं आया कि बॉल कैसे जाकर स्टंप पर लग गई. लेकिन रीप्ले में साफ दिखा कि बॉल उनके पैर से लगती हुई सीधी जाकर गिल्लियां उड़ा गई. अक्रॉस आने के चक्कर में स्मिथ ने लेग स्टंप खुला छोड़ दिया और उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ा. वह सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement