बुमराह ने फेंक दी ऐसी बॉल कि भौंचक रह गए स्टीव स्मिथ
ऐसे बोल्ड हुए कि याद रखेंगे.
Advertisement

Jasprit Bumrah ने Steve Smith को गज़ब ही बोल्ड कर दिया (एपी फोटो)
साल के अंत में भारत का ऑस्ट्रेलिया टूर शुरू हुआ. वनडे सीरीज के पहले दोनों मैचों में स्टीव स्मिथ ने इंडियन बोलर्स को जमकर कूटा. ऐसा कूटा कि रिकॉर्ड्स की बारिश हो गई. लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि ऐसे तो टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की हालत खराब हो जाएगी. फैंस भी सहमे कि स्मिथ वनडे में इतना कूट रहे हैं तो टेस्ट में क्या करेंगे.
वनडे के बाद T20 सीरीज हुई. वनडे सीरीज हारी टीम इंडिया ने T20 सीरीज जी ली. फिर आ गया टेस्ट का नंबर. पहला टेस्ट एडिलेड में खेला गया. पहली पारी में स्मिथ सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी पारी में कुछ ज्यादा करना ही नहीं था. स्मिथ ने एक गेंद खेलकर एक रन बनाया.
सोचा गया कि अगले मैच में हिसाब बराबर हो जाएगा. लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाए. लगातार तीन पारियों में स्मिथ सिंगल डिजिट स्कोर पर रह गए. फिर आई बॉक्सिंग डे टेस्ट की दूसरी पारी. पहली पारी में पिछड़े ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 42 रन पर दो विकेट खो दिए.