ना कोहली, ना रोहित... रविंद्र जडेजा हैं भारतीय टेस्ट टीम के बेस्ट बल्लेबाज!
और दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर तो हैं हीं.
Advertisement

Boxing Day Test के दौरान शॉट खेलते Ravindra Jadeja, विकेट के पीछे हैं Tim Paine (एपी फोटो)
# नंबर वन जड्डू
लिमिटेड ओवर्स में धुआंधार खेलने वाले जड्डू ने अभी तक बेहतरीन टेम्परामेंट दिखाया है. टेस्ट को टेस्ट की तरह खेलते हुए वह रहाणे के साथ 104 रन जोड़ चुके हैं. यह इस टेस्ट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जडेजा ने टेस्ट में बल्ले से कमाल किया हो. आंकड़े बताते हैं कि वह 1 सितंबर 2018 के बाद से लगातार बेहतरीन बैटिंग कर रहे हैं. सितंबर 2018 से अब तक सबसे ज्यादा ऐवरेज से रन बनाने वालों की लिस्ट में जडेजा पांचवे नंबर पर हैं. इस दौरान उनसे बेहतर ऐवरेज सिर्फ केन विलियमसन, बाबर आज़म, एंजेलो मैथ्यूज और मार्नस लाबुशेन का ही रहा है.इतना ही नहीं वह बीते कुछ सालों से टेस्ट में दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर भी हैं. आंकड़े बताते हैं कि साल 2016 से अब तक बेस्ट ऑलराउंडर्स की लिस्ट में जडेजा बाकियों से बहुत आगे हैं. साल 2016 से जडेजा टेस्ट में 46.49 की ऐवरेज से रन बना रहे हैं. जबकि उनका बोलिंग ऐवरेज 24.97 का है. यानी जड्डू का ऐवरेज डिफरेंस 21.32 का है.Since 1 Sept 2018 highest Test batting averages (min 18 inns) 66.00 - Kane Williamson 62.13 - Babar Azam 60.53 - Angelo Mathews 60.00 - Marnus Labuschagne 59.41*- Ravindra Jadeja 55.06 - David Warner #AUSvIND#IndvAus#indvsaus2020#BoxingDayTest
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) December 27, 2020
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स हैं. इस दौरान स्टोक्स ने 42.34 की ऐवरेज से रन बनाए हैं. जबकि बॉल से उनका ऐवरेज 27.59 का रहा है. इनका अंतर 14.75 का है. यानी वह हर मामले में जड्डू से पीछे हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, चौथे नंबर पर वेस्ट इंडीज़ के जेसन होल्डर और पांचवे नंबर पर साउथ अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर हैं.SIR @imjadeja@sanjaymanjrekar the records speak for itself. What a player truly the best in the current generation of players. #jaddu#fanboypic.twitter.com/v2JwRGPMOQ
— HK (@imh_k_) December 27, 2020