The Lallantop
Advertisement

ना कोहली, ना रोहित... रविंद्र जडेजा हैं भारतीय टेस्ट टीम के बेस्ट बल्लेबाज!

और दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर तो हैं हीं.

Advertisement
Img The Lallantop
Boxing Day Test के दौरान शॉट खेलते Ravindra Jadeja, विकेट के पीछे हैं Tim Paine (एपी फोटो)
pic
सूरज पांडेय
27 दिसंबर 2020 (Updated: 27 दिसंबर 2020, 09:39 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
जब भी रविंद्र जडेजा का ज़िक्र होता है. उनकी बोलिंग पर सबसे ज्यादा बात होती है. जड्डू भले ही ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते हैं लेकिन उनकी बैटिंग से लोग उतना कन्विंस नहीं दिखते. लेकिन आंकड़ों में झांके तो यह जड्डू के साथ नाइंसाफी है. जडेजा गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल हैं. इस कमाल का सबसे ताजा शिकार ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई है. कुल 173 के टोटल पर ऋषभ पंत को आउट करने के बाद उन्हें लगा था कि अब इंडिया की पारी ढह जाएगी. कैप्टन अजिंक्य रहाणे आखिरी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज बचे हुए थे. उनके अलावा जडेजा और अश्विन ही ऐसे थे जो बैटिंग करने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में उनका सोचना बहुत गलत भी नहीं था. लेकिन हमारी तरह उनको भी थोड़े आंकड़े देखने चाहिए थे. देखे होते तो जडेजा को हल्के में लेने की गलती नहीं करते. पहले टेस्ट में नहीं खेले जडेजा ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप होने तक रहाणे का बेहतरीन साथ दिया. दूसरे दिन के अंत तक टीम इंडिया पांच विकेट खोकर 277 रन बना चुकी है. रहाणे 104 जबकि जडेजा 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.

# नंबर वन जड्डू

लिमिटेड ओवर्स में धुआंधार खेलने वाले जड्डू ने अभी तक बेहतरीन टेम्परामेंट दिखाया है. टेस्ट को टेस्ट की तरह खेलते हुए वह रहाणे के साथ 104 रन जोड़ चुके हैं. यह इस टेस्ट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जडेजा ने टेस्ट में बल्ले से कमाल किया हो. आंकड़े बताते हैं कि वह 1 सितंबर 2018 के बाद से लगातार बेहतरीन बैटिंग कर रहे हैं. सितंबर 2018 से अब तक सबसे ज्यादा ऐवरेज से रन बनाने वालों की लिस्ट में जडेजा पांचवे नंबर पर हैं. इस दौरान उनसे बेहतर ऐवरेज सिर्फ केन विलियमसन, बाबर आज़म, एंजेलो मैथ्यूज और मार्नस लाबुशेन का ही रहा है. इतना ही नहीं वह बीते कुछ सालों से टेस्ट में दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर भी हैं. आंकड़े बताते हैं कि साल 2016 से अब तक बेस्ट ऑलराउंडर्स की लिस्ट में जडेजा बाकियों से बहुत आगे हैं. साल 2016 से जडेजा टेस्ट में 46.49 की ऐवरेज से रन बना रहे हैं. जबकि उनका बोलिंग ऐवरेज 24.97 का है. यानी जड्डू का ऐवरेज डिफरेंस 21.32 का है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स हैं. इस दौरान स्टोक्स ने 42.34 की ऐवरेज से रन बनाए हैं. जबकि बॉल से उनका ऐवरेज 27.59 का रहा है. इनका अंतर 14.75 का है. यानी वह हर मामले में जड्डू से पीछे हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, चौथे नंबर पर वेस्ट इंडीज़ के जेसन होल्डर और पांचवे नंबर पर साउथ अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement