ऐसे चला तो टीम इंडिया से बाहर हो जाएंगे चेतेश्वर पुजारा!
बोलर्स ने निकाल लिया है पुजारा का तोड़.
Advertisement

Boxing Day Test में Cheteshwar Pujara को आउट कर जश्न मनाते Pat Cummins (एपी फोटो)
साल 2020 में तो उनका रिकॉर्ड और भी खराब है. इस साल की सात पारियों में उन्होंने 11, 11, 54, 24, 43, 0 और 17 रन बनाए हैं. इन पारियों को और क़रीब से देखें तो उन्होंने इन पारियों के लिए 42, 81, 140, 88, 160, 8 और 70 गेंदें खेली हैं. यानी क्रीज़ पर पूरा वक्त बिता रहे हैं, लेकिन वो टच नहीं मिल रहा जिसकी जरूरत है.Pujara since 2018 Australia Tour
11 Tests 17 innings 474 runs 81 HS 27.88 Average Pujara in last 11 Tests without Century & Ave Just 27.88 which including home Tests. Horrible !! — Merin Kumar ™ (@merin_kumar) December 27, 2020
स्टैट्स के मुताबिक यह 50 से कम स्ट्राइक रेट वाली उनके करियर की सबसे लंबी स्ट्रीक है. इस दौरान सिर्फ एक बार उनका स्ट्राइक रेट 30 के पार गया है. पुजारा जैसे कैलिबर वाले बल्लेबाज के लिए यह बेहद चिंता की बात है. वह इतनी ज्यादा गेंदें खेलने के बाद भी रन नहीं बना पा रहे. इस साल पुजारा के आउट होने का पैटर्न भी लगभग एक जैसा है. साल 2020 की सात पारियों में से चार बार वह विकेटकीपर के हाथों लपके गए हैं. इस सीरीज में पुजारा को दो बार टिम पेन ने लपका है, जबकि दो बार न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग ने उन्हें कैच किया था. इसके अलावा वह दो बार बोल्ड हुए हैं.Cheteshwar Pujara's Test scores this year:- 11(42) 11(81) 54(140) 24(88) 43(160) 0(8) 17(70)
✔️ This is now the longest streak of under-50 strike-rate innings in Pujara's Test career. ✔️ In this streak, his strike-rate crossed 30 only once.#AUSvIND — Kausthub Gudipati (@kaustats) December 27, 2020
पुजारा बीते कुछ समय से लगातार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर परेशान हो रहे हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी वह कई बार ऐसी गेंदों पर बचे. लेकिन अंत में ऑफ स्टंप की लाइन पर पड़कर बाहर निकलती एक गेंद ने उन्हें आउट कर दिया. इस साल पुजारा कम से कम पांच बार बोल्ड/विकेट के पीछे कैच हो चुके हैं. अगर जल्दी ही उन्होंने अपनी ये कमी ना सुधारी तो उनके लिए टीम इंडिया में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा.Out of Cheteshwar Pujara's 7 dismissals in Test cricket this year:-
2 are "c †Watling b Jamieson" 2 are "c †Paine b Cummins" 2 are "b Boult"#AUSvIND — Kausthub Gudipati (@kaustats) December 27, 2020