बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले उठा बड़ा सवाल, अब अजिंक्य रहाणे क्या करेंगे ?
कप्तान साब को घचपचा दिया है लोगों ने.
Advertisement

Ajinkya Rahane से लगातार कहा जा रहा है- Shubman Gill को मौका दो (पीटीआई फाइल)
# सलाह की बरसात
फैंस के साथ पूर्व क्रिकेटर्स भी टीम को लेकर खुलकर बोल रहे हैं. प्लेयर्स को अंदर-बाहर कर करने से लेकर तमाम चीजों पर रहाणे को सलाह मिल रही है. हमने सोचा कि क्यों ना इन तमाम सलाहों को एकसाथ पेश किया जाए. तो चलिए, शुरू कर देते हैं. सलाह देने का सबसे क्रिएटिव तरीका निकाला वसीम जाफर ने. जाफर ने ट्वीट किया.प्रिय अजिंक्य रहाणे, यहां तुम्हारे लिए एक छिपा संदेश है. बॉक्सिंग डे के लिए शुभकामनाएं
जाफर के इस ट्वीट में कई सारे शब्द लिखे हैं. इन शब्दों का पहला अक्षर मिलाएं तो लाइन बनती है- Pick Gill & Rahul. यानी शुभमन गिल और KL राहुल को टीम में लाओ. जाफर की तरह क्रिएटिव ना होते हुए मोहम्मद कैफ ने सीधी बात ट्वीट की,Dear @ajinkyarahane88, here's a (hidden) message for you. Good luck for Boxing Day!
People In Cricket Know Grief In Life Lingers Aplenty Never Dabble Rise And Handcraft Unique Legacy PS: you guys are open to have a go and decode the msg too 😉#INDvsAUS#AUSvIND — Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 21, 2020
फोन बंद करो, बाहर के शोर से दूर रहो, एक ग्रुप के रूप में एक-दूसरे के साथ रहो और आगे की ओर देखो. भारत के लिए इस (निराशा) से निकलने का यही एक तरीका है. अजिंक्य रहाणे को पूरे ग्रुप को इकट्ठा करना होगा और अपनी लीडरशिप की छाप छोड़नी होगी.
पूर्व क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ ने भी मैच के बाद साफ कहा कि शॉ की जगह शुभमन गिल को मौका मिलना चाहिए. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी राहुल और गिल को टीम में देखना चाहते हैं. हालांकि उनकी सलाह है कि राहुल ओपन करें जबकि गिल को मिडिल ऑर्डर में जगह दी जाए. पूर्व ओपनर गौतम गंभीर टीम इंडिया में कई बदलावों की सलाह दे रहे हैं. गंभीर चाहते हैं कि शुभमन गिल ओपनिंग करें. राहुल नंबर पांच जबकि ऋषभ पंत नंबर छह पर बैटिंग करें. गंभीर की मानें तो पृथ्वी शॉ, ऋद्धिमान साहा और हनुमा विहारी को दूसरे टेस्ट से बाहर होना चाहिए. विहारी की जगह गंभीर रविंद्र जडेजा को टीम में देखना चाहते हैं. साथ ही उनकी सलाह है कि अजिंक्य रहाणे खुद नंबर चार पर बैटिंग करें. गंभीर के मुताबिक टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में कुल पांच बोलर्स के साथ उतरना चाहिए. जडेजा और अश्विन स्पिनर और उनके साथ तीन पेसर.Switch off the phones, shut out the noise, stick together as a group and look ahead, that is the only way to get out of this right now for India. @ajinkyarahane88 needs to gather the group together and stamp his leadership going forward #hanginthere#AusvInd#cricket
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 19, 2020