आपने मिस तो नहीं कर दिया, एडिलेड टेस्ट के पहले दिन का सबसे बड़ा ड्रामा?
इसमें बल्लेबाज, फील्डर, अंपायर, DRS सब था.
Advertisement

Nathan Lyon की गेंद पर आउट हुए Cheteshwar Pujara (एपी फोटो)
# खूब हुआ ड्रामा
50वां ओवर एक बार फिर से लॉयन के हाथ में था. तीन गेंदें निकल गईं. पुजारा लगातार स्पिन पर स्टेप-आउट होकर खेल रहे थे. चौथी बॉल पर भी उन्होंने वही किया. बॉल उनके पैड से लगकर लेग गली में खड़े मार्नस लबुशेन के पास गई. ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार अपील की. पुजारा लगभग वॉक भी कर गए. इधर कैच लेने वाले फील्डर लाबुशेन अपने पहले रिएक्शन में श्योर नहीं थे. उन्हें भरोसा नहीं था कि बॉल, बल्ले से लगकर आई है. लेकिन स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ को पूरा यकीन था. उन्होंने जोर देकर कैप्टन टिम पेन को रिव्यू के लिए मनाया. पेन ने रिव्यू लिया और पुजारा आउट करार दिए गए.एक ही बॉल में बल्लेबाज ने अंपायर से पहले खुद को आउट दिया, कैच लेने वाला प्लेयर और अंपायर उससे सहमत नहीं थे. कैप्टन और बोलर को छोड़ स्लिप के फील्डर ने DRS पर जोर दिया और अंत में बल्लेबाज आउट हो गया. इस डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन यह सबसे ज्यादा इवेंट और ड्रामे वाली गेंद रही.Cheteshwar Pujara Gets Out On Nathan Nyon's Bowling
- He scored 43 Runs In 160 Balls - Now India Is 107 For 3 After second Session - Indian Cricket Team Is Playing Little Slowly - Now Night Time Will Start#INDvsAUS #PinkBallTest #IndiavsAustralia pic.twitter.com/PF0nAflklC — ALL ABOUT INDIAN CRICKET (@Cricket_India07) December 17, 2020