ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ ऐसा क्या किया, जो आखिरी बार 1924 में हुआ था?
साउथ अफ्रीका के बराबर पहुंचा भारत.
Advertisement

किसी मोबाइल नंबर जैसा दिख रहा है Adelaide Test Scoreboard (एपी फोटो)
# कर ली बराबरी
पहली पारी में 53 रन की लीड थी. टेस्ट के दूसरे ही दिन टीम इंडिया दूसरी पारी में बैटिंग करने आई. पृथ्वी शॉ सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद आया तीसरा दिन. जसप्रीत बुमराह और मयंक अग्रवाल ने पारी आगे बढ़ाई. पारी के आठवें ओवर में बुमराह सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए. 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले आउट हो गए. अगले ओवर की पहली ही बॉल पर मयंक अग्रवाल नौ रन बनाकर आउट हुए. इसी ओवर की आखिरी बॉल पर रहाणे भी ज़ीरो बनाकर वापस हो लिए. 14वें ओवर में कोहली ने चौका मारा और फिर आउट हो गए.इसके बाद भारत का सातवां विकेट गिरा 19वें ओवर में. ऋद्धिमान साहा चार रन बनाकर आउट हुए. अगली ही बॉल पर अश्विन का विकेट गिर गया. 21वें ओवर की पहली बॉल पर हनुमा विहारी जोश हेजलवुड के पांचवे शिकार बने. इसके बाद मोहम्मद शमी एक रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए, जबकि उमेश यादव चार रन बनाकर नॉटआउट लौटे. यानी इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 4,9,2,0,4,0,8,4,0,4,1 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के बोलर्स ने 21.2 ओवर्स बॉलिंग करी और एक भी एक्स्ट्रा रन नहीं दिया. इस तरह टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरी बार किसी टीम का एक भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया.No batsman reaching double digits in a Test innings:
South Africa (2nd inns) vs England, Birmingham 1924 India (2nd inns) vs Australia, Adelaide 2020#AUSvIND — Sampath Bandarupalli (@SampathStats) December 19, 2020