The Lallantop
Advertisement

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने उस खिलाड़ी को किया बाहर, जिसका खेलना तय था!

रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को किया बाहर.

Advertisement
Rohit Sharma. Photo: AP
रोहित शर्मा. फोटो: AP
pic
विपिन
20 सितंबर 2022 (Updated: 20 सितंबर 2022, 07:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले जा रहे पहले T20 से बड़ी खबर है. मैच शुरू होने से पहले ही टॉस टाइम पर एक हैरान करने वाला अपडेट आया है. भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को फाइनल प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है. जिसके बाद उन्होंने बताया कि विस्फोटक बल्लेबाज़ टिम डेविड मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए T20 डेब्यू कर रहे हैं. 

भारतीय टीम की बात करें तो रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का अपडेट दिया.

रोहित ने टॉस के वक्त बताया,

'हर नया मैच हमें सुधार करने का मौका देता है. वहीं पिछले छह से आठ महीने में हमने जो भी मुकाबले खेले हैं, उनमें हमने मैच जीतने के लिए बहुत कुछ नया सीखा है.'

रोहित ने आगे प्लेइंग इलेवन में बदलाव के बारे में बात करते हुए कहा,

'हर्षल की टीम में वापसी हुई है, बुमराह आज नहीं खेल रहे. उम्मीद है वो दूसरे और तीसरे T20I में खेलेंगे. मैं खुद टीम में वापसी कर रहा हूं, पंत आज के मैच में नहीं हैं.'

इसके अलावा भारतीय अनुभवी पेसर उमेश यादव को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है.

ऑस्ट्रेलियाई T20 कप्तान एरॉन फिंच ने कहा,

'हम अब जो भी कर रहे हैं वो वर्ल्डकप की तैयारियों से जुड़ा है. मुझे लगता है कि खुद को परखने की ज़रूरत है और हर बार जब भी आप भारत आते हैं, चाहे वो कैसी भी टीम के साथ उतर रहे हों. लेकिन वो एक चैलेंज पेश करते हैं. हम पहले गेंदबाज़ी कर रहे हैं क्योंकि मैदान पर ओस आ सकता है.'

दोनों टीम्स की प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरुन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नैथन एलिस, ऐडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.

पंत और कार्तिक की तुलना पर क्रिकेटर ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement