The Lallantop
Advertisement

अफगानिस्तान के बॉलर्स की खूब कुटाई करने के बाद भी किस बात से नाराज हैं शिवम दुबे?

पहले मैच की तरह ही दुबे ने इस मैच में भी धुआंधार फिफ्टी लगा टीम को आसान जीत दिलाई. मैच खत्म होने के बाद दुबे ने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे क्या कहा?

Advertisement
Shivam Dube, IND vs AFG, Rohit Sharma
शिवम दुबे की हो रही तारीफ (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
15 जनवरी 2024 (Updated: 16 जनवरी 2024, 08:14 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शिवम दुबे (Shivam Dube). अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे T20I मैच (IND vs AFG) में इंडियन ऑलराउंडर ने कमाल की पारी खेली. पहले मैच की तरह ही दुबे ने इस मैच में भी धुआंधार फिफ्टी लगा टीम को आसान जीत दिलाई. मैच खत्म होने के बाद दुबे ने अपनी पारी को लेकर बात की. साथ ही ये भी खुलासा किया कि कप्तान रोहित ने उनके प्रदर्शन को लेकर क्या कहा.

दुबे ने इस मैच में 32 गेंद पर नाबाद 63 रन कूटे. जिसमें जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे. मैच के बाद दुबे ने कहा,

‘’वास्तव में कप्तान मेरे प्रदर्शन से काफी खुश हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि आपने बहुत अच्छा खेला. मैं और जायसवाल दोनों स्ट्रोक प्लेयर हैं. हमें अपने खेल के बारे में पता है. मेरा प्लान स्पिनर्स पर अटैक करना था. हम दोनों तेजी से रन बनाकर मैच जल्द खत्म करना चाहते थे.ऐसी कई चीजें हैं जिन पर मैंने काम किया है. स्किल्स के अलावा आपको T20 क्रिकेट के लिए मानसिक रूप से भी तैयार रहना होता है. प्रेशर के कैसे हैंडल करना है और यह तय करना कि किस गेंदबाज पर कितना अटैक करना है. यह जरूरी नहीं है कि आप हर गेंद पर बड़ा हिट मारे.''

हालांकि दुबे अपनी बॉलिंग परफॉर्मेंस को लेकर खुश नहीं दिखाई दिए. उन्होंने कहा,

''मैं अपनी गेंदबाजी पर भी काम कर रहा हूं.  पहले मैच में मैंने अच्छी बॉलिंग की थी, लेकिन आज वैसा नहीं हुआ. लेकिन T20 क्रिकेट इसी तरह का होता है."

ये भी पढ़ें: रोहित ने लगातार जीरो पर आउट होकर भी बड़ा नाम कमा लिया, धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली

मैच में क्या हुआ?

बात मैच की करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. 20 के स्कोर पर अफगानिस्तान को रहमानुल्लाह गुरबाज़ के तौर पर पहला झटका लगा. इसके बाद क्रीज पर आए गुलबदीन नायब ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. जबकि इब्राहिम जादरान ने एक छोर को संभाला. अफगानिस्तान का स्कोर 5.3 ओवर के बाद 53 रन पहुंच गया था. अक्षर पटेल ने इब्राहिम जादरान को बोल्ड कर ये पार्टनरशिप ब्रेक की. यहां से फिर कई बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारियां खेली. जिसकी बदौलत अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 172 रन के स्कोर तक पहुंच गई. गुलबदीन ने 35 गेंद पर 57 रन बनाए. जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे. जबकि करीम जनत ने 20, नजीबुल्लाह ने 23 और मुजीब ने 21 रन की पारी खेली. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.

173 रन का टारगेट चेज करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही. 5 रन के स्कोर पर रोहित के तौर पर पहला झटका लगा. इसके बाद विराट कोहली ने यशस्वी जयसवाल के साथ मिलकर धुआंधार बैटिंग शुरू की. दोनों ने महज 28 गेंद पर 57 रन की पार्टनरशिप की. कोहली 29 रन बनाकर नवीन उल हक की गेंद पर आउट हुए. फिर क्रीज पर आए शिवम दुबे. और आते ही गेंद का धागा खोलना शुरू कर दिया. दुबे और यशस्वी ने 42 गेंद पर 92 रन की पार्टनरशिप कर डाली. यशस्वी ने 34 गेंद पर 68 रन की धुआंधार पारी खेली. जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल रहे. जितेश बिना खाता खोले आउट हुए. लेकिन दुबे ने रिंकू के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. दोनों टीम्स के बीच आखिरी T20I मैच 17 जनवरी से खेला जाएगा.

वीडियो: युवराज की ये बात सुन टी20 वर्ल्ड कप खेलने जाए टीम इंडिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement