भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में रौंदा, ये रहे जीत के हीरो
इंडिया U19 टीम ने पाकिस्तानी टीम को ACC U19 Asia Cup में 90 रनों से रौंद दिया. इस दौरान टीम इंडिया की ओर से Kanishk Chauhan ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. वहीं, Aaron George ने भी शानदार बैटिंग की.

एशिया कप में पाकिस्तान को हराने का सिलसिला भारत की U19 टीम ने भी जारी रखा है. अंडर-19 एशिया कप में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में रौंद दिया. दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने 90 रनों से शानदार जीत हासिल की. मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन, टारगेट का चेज करते हुए पाकिस्तानी टीम 41.2 ओवर्स में ही 150 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन (Deepesh Devendran) और कनिष्क चौहान (Kanishk Chauhan) ने तीन-तीन विकेट झटके. वहीं, एरॉन जॉर्ज (Aaron George) ने बल्ले से शानदार 85 रन बनाए. कनिष्क ने भी 46 रनों की पारी खेली थी. कनिष्क को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
शुरुआती झटकों से ही नहीं उबर सका पाकिस्तानचेज के दौरान पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. समीर मिन्हास (9 रन) को तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन ने सस्ते में चलता कर दिया. दीपेश ने इसके बाद अली हसन बलूच को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. बलूच अपना खाता भी नहीं खोल सके. दीपेश ने अहम हुसैन (4 रन) को भी चलता कर दिया, जिसके चलते पाकिस्तान ने महज 30 रन पर 3 विकेट गंवा दिए. इसके बाद कनिष्क चौहान ने ओपनर उस्मान खान (16 रन) को चलता कर दिया.
पाकिस्तानी कप्तान फरहान यूसुफ ने हुजैफा अहसान के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े. इस पार्टनरशिप को वैभव सूर्यवंशी ने ब्रेक किया. उन्होंने 23 रन बना चुके फरहान को चलता किया. भारतीय टीम को छठी कामयाबी खिलान पटेल ने दिलाई. खिलान ने हमजा जहूर (4 रन) को आउट किया. फिर कनिष्क चौहान ने अब्दुल सुभान (6 रन) और हुफैजा अहसान को आउट कर भारत को जीत के करीब पहुंचाया. हुफैजा अहसान ने 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 83 बॉल पर 70 रन बनाए.
ये भी पढ़ें : U19 टीम ने अब पाकिस्तान के साथ जो किया, ट्रॉफी लेकर भागने वाले मोहसिन नकवी सिर पीट लेंगे!
एरॉन जॉर्ज ने एक छोर संभाले रखावहीं, पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 46.1 ओवर में 240 रन बनाए. भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. भारत ने 29 रनों के स्कोर पर पहला विकेट खो दिया. वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 5 रन बना सके. आयुष म्हात्रे और एरॉन जॉर्ज के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई. आयुष ने 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 25 गेंदों पर 38 रन बनाए. एरॉन जॉर्ज और अभिज्ञान कुंडू ने मिलकर भारतीय इनिंग्स को संभाला. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप के दौरान जॉर्ज ने 8 चौके की मदद से 57 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. जॉर्ज और कुंडू दोनों को अब्दुल सुभान ने एक ही ओवर में आउट किया. जॉर्ज ने 12 चौके और एक छक्के की मदद से 88 गेंदों पर 85 रन बनाए. जबकि कुंडू के बल्ले से 22 रन निकले.
इससे पहले, भारतीय टीम ने UAE को 234 रनों से हराया था. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम भी मलेशिया को 297 रनों से रौंदकर पहुंची थी. भारतीय टीम ने अंडर-19 एशिया कप में 5 साल बाद पाकिस्तान को हराया है. अब भारत अपने आखिरी ग्रुप मैच में 16 दिसंबर को मलेशिया से भिड़ेगा.
वीडियो: वैभव सूर्यवंशी ने U-19 एशिया कप के पहले मैच में मारे 171 रन

.webp?width=60)

