पाकिस्तान क्रिकेट से एक और सनसनीखेज दावा आया है. पूर्व ओपनर इमरान नज़ीर का कहनाहै कि उन्हें खेलने के दिनों में जहर दिया गया था. जिससे उन्हें बहुत दिक्कतें हुईंऔर आठ से दस साल तक उनके जोड़ों का इलाज कराना पड़ा.नज़ीर के मुताबिक उन्हें'मर्करी' दिया गया था, जिसे उन्होंने 'धीमा जहर' करार दिया. नज़ीर के मुताबिकउन्हें एक वक्त में ये भी डर लगा था, कि कहीं वह बिस्तर ना पकड़ लें. 41 साल के होचुके नज़ीर ने 1999 से 2012 के बीच, पाकिस्तान के लिए आठ टेस्ट, 79 वनडे और 25 T20Iमैच खेले थे.देखिए वीडियो.