The Lallantop
Advertisement

आज के दिन पाकिस्तान क्रिकेट के ऐसे मजे किसी ने नहीं लिए होंगे!

आइसलैंड क्रिकेट ने गजब ही कर दिया.

Advertisement
Pakistan Cricket Team Captain babar azam
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (फोटो - AFP)
pic
गरिमा भारद्वाज
4 अगस्त 2022 (Updated: 4 अगस्त 2022, 09:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड क्रिकेट टीम. ये टीम 17 साल के बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है. वहां पर दोनों टीम्स के बीच सात मैच की T20I सीरीज़ खेली जाने वाली है. ये सारी बासी बातें आपके कानों में अब तक पड़ गई होंगी. सालों बाद हो रहे इस टूर को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े लोग और फ़ैन्स काफी खुश हैं. लेकिन आइसलैंड क्रिकेट के एक ट्वीट ने इनकी खुशी में खलल डाल दिया है.

आइसलैंड क्रिकेट ने इस दौरे की ख़बर पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया,

‘सभी फ़ैन्स को अपनी रहने-खाने की सुविधाएं ऐसी बुक करनी चाहिए, जिसमें वहां पहुंचने पर पेमेंट करना हो. और इसमें गेम से पहले इन सुविधाओं को कैंसल करने का ऑप्शन भी हो. इन दिनों, एक दौरा तब तक दौरा नहीं है, जब तक कि यह एक दौरा न हो.’

आइसलैंड क्रिकेट के इस ट्वीट पर लोगों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मजे लेने शुरु कर दिए. दरअसल लोग ट्वीट देखते ही आइसलैंड क्रिकेट के रेफरेंस तक पहुंच गए थे. और फिर उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट की टांग खींचनी शुरू कर दी. अगर आपको याद ना हो तो याद दिला दें कि साल 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था. न्यूज़ीलैंड की टीम पाकिस्तान पहुंची थी.

और टूर का पहला वनडे मुकाबला बस शुरू ही होने वाला था. इस मुकाबले के शुरू होने से ठीक पहले न्यूज़ीलैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सीरीज़ रद्द कर दी थी. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था,

‘पाकिस्तान में ख़तरे के स्तर को लेकर न्यूज़ीलैंड सरकार की सोच में बदलाव और ग्राउंड पर न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के सिक्योरिटी अडवाइसर की सलाह पर, ये फैसला लिया गया है कि न्यूज़ीलैंड ये दौरा जारी नहीं रखेगा.’  

# क्या सही में पाकिस्तान के लिए था ट्वीट?

अब इससे कमाल की बात ये है कि आइसलैंड क्रिकेट पाकिस्तान का मज़ाक बना ही नहीं रहा था. क्रिकेट बोर्ड इंग्लैंड को टार्गेट कर रहा था. पाकिस्तान को ट्रोल होते हुए देख आइसलैंड ने अपने ही ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,

‘फ़ैन्स ने इस ट्वीट का गलत मतलब निकाल लिया है. यह इंग्लैंड द्वारा पाकिस्तान के दौरे को रद्द करने की संभावना के बारे में था, जैसा कि उन्होंने साल 2021 में भी किया था.'

अब आपको याद दिला दें कि साल 2021 में जब न्यूज़ीलैंड ने अपना दौरा रद्द किया था, उसके एक महीने बाद इंग्लैंड ने भी अपना दौरा कैंसल कर दिया था. ECB ने स्टेटमेंट जारी कर के कहा था,

‘ECB ने इस सप्ताह के अंत में पाकिस्तान में इंग्लैंड महिला और पुरुष खेलों पर चर्चा करने के लिए बैठक की. और हम पुष्टि कर सकते हैं कि बोर्ड ने अनिच्छा से अक्टूबर की यात्रा के लिए दोनों टीम्स का नाम वापस लेने का फैसला किया है.’

इसी बात का ज़िक्र करते हुए आइसलैंड क्रिकेट ने ये ट्वीट किया था. लेकिन उनके ट्वीट ने अलग ही मोड़ ले लिया.

CWG 2022: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा से ये कौन सा बदला निकाला है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement