The Lallantop
Advertisement

ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में इकलौता भारतीय कौन?

टीम के कैप्टन बेन स्टोक्स हैं.

Advertisement
Rishabh Pant lone Indian chosen in ICC Team of the Year for 2022
भारतीय टेस्ट टीम (File photo)
pic
पुनीत त्रिपाठी
24 जनवरी 2023 (Updated: 24 जनवरी 2023, 08:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ICC ने 2022 के लिए मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. इस टीम में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी ने अपनी जगह बनाई है. टीम की कप्तानी इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स कर रहे हैं.

# 2022 की ICC टेस्ट टीम में इकलौता भारतीय

इस टीम में इकलौता भारतीय नाम विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का है. पंत ने 2022 में टेस्ट क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया था. 2022 में भारत ने सात टेस्ट मैच खेले, और छह मैच में जीत हासिल की. इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट से टेस्ट हारने के अलावा भारत ने हर मैच जीता. और इसमें टीम इंडिया के हीरो रहे ऋषभ पंत.

पंत ने इन सात मैच में 61.81 की औसत से 680 रन बनाए. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली चीज़ रही पंत की स्ट्राइक रेट. पंत ने साल 2022 में 90.90 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. तुलना करना चाहें तो ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर जॉनी बेयरस्टो ने 2022 में 76 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में खेले गए पांचवें टेस्ट में पंत ने पहली पारी में काउंटर अटैक करते हुए 111 बॉल में 146 रन ठोक दिए थे. ये पारी 2022 की सबसे शानदार पारियों में से एक थी. जिस पिच पर शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली 20 रन भी पार न कर सके, उस पर पंत ने ये पारी खेली थी. हालांकि, भारत ने वो टेस्ट गंवा दिया था.

# 2022 की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर

टेस्ट टीम में किसे-किसे चुना गया, अब ये बता देते हैं. टीम में ओपनर्स के तौर पर उस्मान ख्वाजा और क्रेग ब्रेथवेट हैं. नंबर तीन पर मार्नस लाबुशेन हैं. चार नंबर पर पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम को जगह मिली है.

इसके बाद इंग्लैंड से जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की जोड़ी है. स्टोक्स ही टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं. विकेटकीपर के रोल में पंत हैं. टीम में इकलौते स्पिनर नेथन लॉयन हैं. पेसर्स की बात करें तो जेम्स एंडरसन, कगीसो रबाडा और पैट कमिंस टीम को पूरा करते हैं.

 

वीडियो: इंग्लैंड का 1000 वां टेस्ट मैच: क्या टेस्ट क्रिकेट बीते दिनों की बात हो गई है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement