The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ICC ODI team of the year: Mohammad siraj and Shreyas makes the cut, No place for Kohli and rohit

ICC की ODI टीम में कोहली-रोहित नहीं, इन दो इंडियंस को मिली एंट्री!

ICC ने चुनी साल 2022 की वनडे टीम.

Advertisement
ICC, Mohammed siraj, Shreyas Iyer
भारतीय क्रिकेट टीम (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
24 जनवरी 2023 (Updated: 24 जनवरी 2023, 06:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ICC ने साल 2022 के लिए मेंस ODI टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. इस टीम में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज के रूप में दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है. दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले साल कमाल का प्रदर्शन किया था. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ी इस टीम में शामिल नहीं हो पाए. पाकिस्तान के बाबर आज़म को इस टीम का कप्तान बनाया गया है.

साल 2022 की ODI टीम ऑफ द ईयर में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और न्यूज़ीलैंड के दो-दो प्लेयर्स शामिल हैं. वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के एक-एक खिलाड़ी को टीम में जगह दी गई है. वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज बाबर के लिए पिछला साल शानदार साबित हुआ था. उन्होंने पिछले साल कुल नौ मुकाबले खेले थे. जिसमें उनके नाम कुल 679 रन थे. इस दौरान उनका औसत 84.87 और स्ट्राइक रेट 90.77 का रहा था. उनके साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को दी गई है.

वहीं मिडल ऑर्डर में शे होप, श्रेयस अय्यर, टॉम लैथम और सिकंदर रजा को जगह दी गई है. वहीं बांग्लादेश के मेहदी हसन को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. जबकि मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ, ट्रेंट बोल्ट और एडम ज़ैम्पा बोलिंग यूनिट संभालेंगे.

# Iyer और Siraj ने 2022 में दिखाया कमाल

श्रेयस अय्यर की बात करें, तो साल 2022 में वो भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने 17 मैच में 724 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 55.69 और स्ट्राइक रेट 91.52 का रहा था. अय्यर ने पिछले साल एक सेंचुरी और छह हाफ सेंचुरी लगाई थी. वहीं सिराज की बात करें, तो वह भारतीय टीम के सबसे प्रमुख बोलर के तौर पर उभरे थे. सिराज ने इस दौरान 15 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 23.50 की औसत से कुल 24 विकेट हासिल किए. सिराज की इकॉनमी 4.62 की रही थी.

# ICC द्वारा चुनी हुई साल 2022 की वनडे टीम

बाबर आजम (कप्तान), टॉम लैथम, ट्रेविस हेड, शे होप, सिकंदर रजा, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़ैम्पा, और मेहदी हसन मिराज.

वीडियो: सूर्यकुमार यादव ने ICC T20 रैंकिंग में इतने सारे पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं!

Advertisement