ICC-JioStar की चिंता छोड़िए, T20 वर्ल्ड कप आराम से घर बैठकर देख पाएंगे
T20 वर्ल्ड कप में अब दो महीने ही बचे हैं. इसी बीच, एक खबर आई थी कि JioStar ने ब्रॉडकास्टिंग राइट्स सरेंडर कर दिए हैं. लेकिन, इसी को लेकर अब ICC ने फैंस को खुशखबरी सुनाई है.

T20 वर्ल्ड कप में अब दो महीने ही बचे हैं. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में इस बार ये वैश्विक टूर्नामेंट होने वाला है. इसे लेकर तीन दिन पहले ये खबर आई थी कि ICC की टेंशन बढ़ गई है. भारत में इस वर्ल्ड कप की ब्रॉडकास्टिंग के लिए जियोस्टार ने अपना नाम वापस ले लिया है. लेकिन, आईसीसी ने जियोस्टार के साथ मिलकर एक प्रेस रिलीज जारी की है. इसमें उन्होंने इस खबर को बेबुनियाद बताया है. यानी जियोस्टार के साथ उनकी पार्टनरशिप टूटने की खबरें सही नहीं थीं.
ICC ने क्या बताया?आईसीसी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में लिखा गया है,
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और JioStar ने भारत में ICC के मीडिया राइट्स एग्रीमेंट के स्टेटस के बारे में इन दिनों चल रहीं मीडिया रिपोर्ट्स पर ध्यान दिया. ये रिपोर्ट्स सही नहीं हैं. ICC और JioStar के बीच एग्रीमेंट जस का तस लागू है. यानी JioStar भारत में ICC का ऑफिशियल मीडिया राइट्स पार्टनर बना हुआ है. यह कहना गलत है कि JioStar ने एग्रीमेंट से नाम वापस ले लिया है.
ये भी पढ़ें : IPL जैसी लीग चलाने वाले देश में ICC को क्यों नहीं मिल रहा ब्रॉडकास्टर?
उन्होंने आगे लिखा,
7 फरवरी से शुरू होगा T20 वर्ल्ड कपJioStar अपने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों को पूरा करने के लिए कमिटेड है. दोनों संस्थान भारत भर के फैंस को आने वाले ICC इवेंट्स की बिना रुकावट, वर्ल्ड-क्लास कवरेज देने पर फोकस कर रहे हैं. इसमें ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप भी शामिल है. इन इवेंट्स की तैयारी बिल्कुल प्लान के मुताबिक चल रही है. दर्शकों, एडवरटाइज़र्स या इंडस्ट्री पार्टनर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है.
T20 वर्ल्ड कप की बात करें तो, यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होगा. फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा. इस बार 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इनमें टॉप टीमों के साथ क्वालिफायर जीतकर आई टीमें भी शामिल हैं. इनमें सबसे नया नाम इटली का है जो पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे.
भारत टूर्नामेंट में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगा. बीसीसीआई और पीसीबी के बीच टूर्नामेंट के लिए हुए समझौते के अनुसार, पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा. अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है तो वह मैच कोलंबो में होगा. पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर खिताबी मुकाबला भी कोलंबो में होगा. हालांकि, अगर ऐसा नहीं होता है तो फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन महिला ब्लाइंड क्रिकेटर्स से बातचीत में पीएम मोदी ने बताया पॉलिटिक्स का ऑलराउंडर कौन है

.webp?width=60)

