The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ICC Chairman Jay Shah called Rohit Sharma India captain hitman reaction viral watch video

जय शाह ने रोहित को बताया कप्तान! हिटमैन का रिएक्शन वायरल

हाल ही में ICC चीफ Jay Shah ने Rohit Sharma को कप्तान नहीं होने के बावजूद कैप्टन कहकर संबोधित किया. जिसके बाद हिटमैन के चेहरे पर मुस्कान आ गई. रोहित वाइट बॉल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर काफी सफल रहे हैं.

Advertisement
Jay Shah, ICC Chairman Jay Shah, Rohit Sharma, hitman
जय शाह ने रोहित शर्मा को बताया कप्तान (फोटो- PTI)
pic
ओम प्रकाश
9 जनवरी 2026 (Published: 08:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल ही में एक इवेंट के दौरान ICC चीफ जय शाह ने रोहित शर्मा को कप्तान कहकर संबोधित किया. इसके बाद पूर्व कैप्टन रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल हो गया. दरअसल, जय शाह ने जिस वक्त रोहित शर्मा को कप्तान बताया, उस वक्त हिटमैन उनकी तरफ देखकर मुस्करा दिए. बीते साल, अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था. उनकी जगह शुभमन गिल को वनडे टीम कप्तान नियुक्त किया गया. वाइट बॉल क्रिकेट में रोहित शर्मा भारत के सफल कप्तान रहे. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता. वहीं, साल 2025 में हिटमैन अपनी कैप्टेंसी में भारत को ICC चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में सफल रहे.

टेस्ट और T20I से रिटायर हो चुके हैं रोहित

रोहित शर्मा ने जून 2024 में T20I से रिटायरमेंट ले लिया था. उन्होंने डिसीजन टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद लिया. उसके बाद बीते साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया. रोहित के T20I से रिटायर होने के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया. वहीं, टेस्ट की कमान शुभमन गिल को सौंप दी गई. रोहित अब सिर्फ प्लेयर की हैसियत से वनडे क्रिकेट खेलते हैं.

ये भी पढ़ें : पीटरसन की जिस कोच से हुई थी लड़ाई, अब उसे ही बताया 'बैजबॉल' का विकल्प

जय शाह ने रोहित को बताया कप्तान

कुछ दिन पहले एक इवेंट को एड्रेस करते हुए ICC चीफ जय शाह ने रोहित को मौजूदा समय में भारत का कप्तान नहीं होने के वाबजूद, कप्तान कहकर संबोधित किया. इसके बाद रोहित शर्मा के चेहरे पर मुस्कान आ गई. जय शाह ने कहा,

हमारे कप्तान यहां पर बैठे हैं. मैं उनको केवल कप्तान ही कहूंगा क्योंकि उन्होंने टीम दो ICC ट्रॉफी जिताई हैं. 2023 वर्ल्ड कप में हमारी टीम ने लगातार 10 मैच जीतकर दिल जीते, लेकिन हम ट्रॉफी नहीं उठा पाए. फरवरी 2024 में हमने राजकोट में कहा था कि अगले विश्व कप में हम दिल और ट्रॉफी दोनों को जीतेंगे.

रोहित 2021 में बने थे कैप्टन

रोहित शर्मा को दिसंबर 2021 में भारतीय वनडे टीम का फुल टाइम कैप्टन नियुक्त किया गया था. रोहित ने 56 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की. उनकी कैप्टंसी में भारत ने 42 मैच जीते और 12 हारे. इस दौरान एक मैच टाई रहा, जबकि एक मुकाबले का रिजल्ट नहीं आया. कप्तान के तौर पर रोहित काफी सफल रहे. उन्होंने अपनी कप्तानी में 2 ICC ट्रॉफी जीतने के अलावा 2018 और 2023 में एशिया कप भी जीता. T20I में भी रोहित का कप्तानी रिकॉर्ड दमदार रहा. उन्होंने 62 T20I मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की. इनमें भारत ने 49 मैच जीते और 12 मुकाबले हारे. इस दरमियान एक मैच टाई रहा.

वीडियो: गौतम गंभीर ने ODI सीरीज हारने पर दिया बयान, रोहित और विराट के फैंस क्यों नाराज हो गए?

Advertisement

Advertisement

()