The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ICC action on pakistan for video recording asia cup math uae vs pak

पाकिस्तान पर एक्शन के मूड में ICC, वीडियो रिकॉर्डिंग विवाद को लेकर मांगा जवाब

एशिया कप 2025 में 17 सितंबर को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने UAE को 41 रनों से हराया. मैच शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान ने खूब हंगामा किया. आईसीसी इस पूरे मामले में पाकिस्तान पर एक्शन लेने की तैयारी में है.

Advertisement
PAK, ICC, Asia cup
पाकिस्तान की बढ़ने वाली है मुश्किलें (AFP)
pic
रविराज भारद्वाज
18 सितंबर 2025 (Updated: 18 सितंबर 2025, 12:11 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप 2025 में 17 सितंबर को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने UAE को 41 रनों से हराया. लेकिन असली कहानी मैदान पर नहीं बल्कि उसके पहले हुए ड्रामे में छिपी थी. मैच शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान ने खूब हंगामा किया.

टीम तय वक्त पर होटल से मैदान नहीं निकली. मांग थी कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को तुरंत हटा दिया जाए. लेकिन आईसीसी ने साफ इनकार कर दिया. इस पर काफी देर तक खींचतान चली और फिर आखिरकार पाकिस्तानी टीम मैदान पर पहुंची. अब आईसीसी इस पूरे मामले में पाकिस्तान पर एक्शन लेने की तैयारी में है.  

वजह सिर्फ रेफरी वाला विवाद नहीं है, बल्कि कई और नियमों का उल्लंघन हुआ है. ICC के सीईओ संजोग गुप्ता ने पीसीबी को लेटर लिख जवाब मांगा है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉस से पहले हुई मीटिंग में पाकिस्तान ने अपने मीडिया मैनेजर नईम गिलानी को भी भेज दिया. जबकि आईसीसी के नियमों के मुताबिक मीडिया मैनेजर इस मीटिंग का हिस्सा नहीं बन सकते. पीसीबी ने जिद की थी कि गिलानी मौजूद रहेंगे.

यही नहीं, गिलानी मोबाइल फोन लेकर प्लेयर्स और मैच ऑफिशियल वाले एरिया (PMOA) में घुसना चाहते थे. लेकिन आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद पीसीबी ने धमकी दी कि अगर मैनेजर को रोका गया तो टीम मैच ही नहीं खेलेगी. पाकिस्तान ने बातचीत को कैमरे में रिकॉर्ड करने पर भी जोर डाला, हालांकि उसमें ऑडियो नहीं था. ये भी साफ तौर पर नियमों का उल्लंघन था.

आईसीसी ने अब सीधे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लताड़ लगाई है. आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने पीसीबी को पत्र लिखकर कहा है कि बोर्ड मैच वाले दिन PMOA के नियमों का बार-बार उल्लंघन करने का दोषी है. इस बारे में पीसीबी को ईमेल भी भेज दिया गया है. कई चेतावनियों के बावजूद पाकिस्तान ने अपनी जिद जारी रखी और गिलानी को टॉस से पहले की अहम मीटिंग में घुसा दिया. उस बैठक में रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट, पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा मौजूद थे. पीसीबी ने न सिर्फ गिलानी को अंदर बैठाया बल्कि बातचीत को कैमरे में फिल्माने तक की इजाजत दी.

मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. पीसीबी ने अपनी प्रेस रिलीज़ में यह दावा कर दिया कि पायक्रॉफ्ट ने ‘माफी मांगी’. जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक हकीकत सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने गलतफहमी पर खेद जताया था.

कुल मिलाकर UAE के खिलाफ मैदान पर पाकिस्तान भले जीत गया हो, लेकिन बैकस्टेज उसकी हरकतों ने आईसीसी को नाराज कर दिया है. अब देखना ये होगा कि पाकिस्तान पर कितनी सख्ती होती है.

वीडियो: पहले मना किया, फिर UAE से मैच खेलने पहुंच गई पाकिस्तानी टीम

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()