The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • how serious is ishan kishan injury would it affect team india combination in world cup

ईशान किशन की चोट कितनी गंभीर? T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की बढ़ेगी टेंशन!

टीम इंडिया के नंबर 3 बैटर Ishan Kishan को चोट लग गई है. इसके कारण वह विशाखापत्तनम में चल रहे चौथे T20I में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह Arshdeep Singh को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है.

Advertisement
ishan kishan, ind vs nz, team india
ईशान किशन चोट के कारण चौथे T20I में टीम इंडिया के स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
28 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 07:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के नंबर 3 बैटर ईशान किशन (Ishan Kishan) विशाखापत्तनम में चल रहे चौथे T20I में प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है. ईशान किशन ने इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया में वापसी की है. लेकिन, गुवाहाटी में हुए तीसरे T20I में लगी चोट के कारण वह इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. इसे लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस के दौरान जानकारी दी.

सूर्या ने क्या बताया?

टॉस जीतने के बाद सूर्या ने पहले बॉलिंग करने का विकल्प चुना. इसके बाद प्लेइंग XI को लेकर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ईशान किशन इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. इसे लेकर पूछने पर उन्होंने बताया कि ईशान को पिछले मैच में चोट लग गई थी. इसी कारण उन्हें इस मैच में आराम दिया गया है. हालांकि, ऑलराउंडर अक्षर पटेल अब तक फिट नहीं हो सके हैं. इसी कारण वह इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं. सूर्या ने टॉस के दौरान बताया,

ईशान किशन की जगह इस मुकाबले में अर्शदीप खेलेंगे. ईशान को प‍िछले मुकाबले में हल्की चोट लग गई थी. अक्षर पटेल को अभी फिट होने में और समय लगेगा. हमें उम्मीद है कि वह अगले मैच तक फिट हो जाएंगे. बैटर्स को अध‍िक जिम्मेदारी से खेलना होगा. लेकिन, इसका मतलब ये नहीं कि हमारे इंटेंट में कोई बदलाव आने वाला है. हमारे पास बॉलिंग के 5 विकल्प होंगे. देखते हैं मैच कैसा रहता है.

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप से हटने की धमकी दे रहे पाकिस्तान से आइलैंड मजे ले गया!

ईशान किशन की शानदार वापसी

ईशान किशन की टीम इंडिया में 2 साल बाद वापसी हुई. भारतीय टीम में दोबारा एंट्री की वजह घरेलू क्रिकेट में उनका शानदार प्रदर्शन रहा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-2026 में उनका बल्ला जमकर बोला. उन्होंने झारखंड की कप्तानी करते हुए टीम को पहली बार खिताब जिताया. हरियाणा के खिलाफ फाइनल में उन्होंने शतक जड़ा था. इसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में सिलेक्ट किया गया. उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के बाद शानदार बैटिंग करना जारी रखा. नागपुर में वह पहले मैच में 8 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. वहीं, रायपुर में उन्होंने कीवी बॉलर्स को रिमांड पर लिया. इस दौरान ईशान किशन ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 76 रन बनाए. गुवाहाटी में तीसरे मैच में वह ताबड़तोड़ 28 रन बनाकर आउट हुए.

वीडियो: अजिंक्य रहाणे तिलक वर्मा की जगह ईशान किशन को क्यों नही देखना चाहते?

Advertisement

Advertisement

()