The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • harshit rana trolled as arshdeep singh dropped 1st t20 ind vs aus gautam gambhir

अर्शदीप की जगह राणा को खि‍लाया, फिर सोशल मीडि‍या पर ट्रोल हुए गंभीर

अर्शदीप सिंह टी20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं. वो टी20 में 100 विकेट लेने वाले एकलौते भारतीय हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर रखा गया.

Advertisement
arshdeep singh, ind vs aus, harshit rana
अर्शदीप सिंह को पहले टी20 में जगह नहीं मिली है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
29 अक्तूबर 2025 (Updated: 29 अक्तूबर 2025, 11:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हर्षित राणा (Harshit Rana) चाहे जो कर लें, ट्रोलर्स उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में राणा ने कमाल किया. लेकिन, टी20 सीरीज शुरू होते ही वह और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गए हैं. उन्हें टी20 सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग XI में मौका दिया और लोगों के हिसाब से यही उनकी गलती है. दरअसल, राणा की टीम में एंट्री के कारण अर्शदीप सिंह टीम से बाहर हुए हैं.

इरफान पठान का पोस्ट वायरल

सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय उन खिलाड़ियों का नाम बताया जो कि टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसमें अर्शदीप सिंह का नाम भी शामिल था. अर्शदीप सिंह टी20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं. वो टी20 में 100 विकेट लेने वाले एकलौते भारतीय हैं. लेकिन, इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर रखा गया. इस फैसले से लोग हैरान हैं.

यह भी पढ़ें- मोहम्मद रिजवान की PCB से खुली बगावत, कप्तानी से हटाने का बदला ले लिया 

मैच शुरू होने के बाद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने केवल एक पोस्ट किया. इस दो शब्द के पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इरफान पठान भी अर्शदीप सिंह के बाहर होने से हैरान थे. उन्होंने लिखा,

अर्शदीप सिंह

एक अन्य यूजर ने लिखा, 

अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा खेल रहे हैं. यह वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज की बेइज्जती है.

 

एक और यूजर ने लिखा, 

मुझे अर्शदीप सिंह के लिए बुरा लग रहा है. इंडिया के बेस्ट टी20 गेंदबाज को बेंच पर बिठाया गया है. क्या यही जीजी (गौतम गंभीर) का एरा है?

कई लोगों ने यह तर्क दिया कि बल्लेबाजी में गहराई लाने के लिए यह फैसला किया गया है. हर्षित राणा ने वनडे सीरीज में बल्ले से टीम के लिए एक अहम पारी खेली थीं. हालांकि, इसे भी सही नहीं माना जा रहा है. लोकेश शर्मा नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 

अगर एक दिन हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह में से किसी एक को चुनना होगा तो गौतम गंभीर हर्षित राणा को चुनेंगे. बहाना होगा कि कुल स्कोर में 10 रन ज्यादा चाहिए.

 

मैच की बात करें तो, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा. कैनबरा में 29 अक्टूूूबर को बार-बार हो रही बारिश के कारण दो बार खेल रोकना पड़ा. आखिरी बार जब खेल रोका गया था, तब तक भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बना लिए थे. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. 

वीडियो: 1997 के उस श्रीलंका दौरे की कहानी जिसके बाद वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी हुआ था बर्खास्त

Advertisement

Advertisement

()