The Lallantop
Advertisement

गंभीर के 'चहेते' इस खिलाड़ी को भारत वापस भेजा गया!

Leeds Test में मिली हार के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. दूसरे टेस्ट से पहले पेसर Harshit Rana को स्क्वॉड से रिलीज़ कर दिया गया.

Advertisement
IND vs ENG, Harshit Rana, Test
पहले टेस्ट के दौरान हर्षित राणा टीम इंडिया के साथ थे (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
26 जून 2025 (Updated: 26 जून 2025, 11:33 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लीड्स टेस्ट (Leeds Test) में मिली हार के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) दूसरे टेस्ट से पहले पेसर हर्षित राणा (Harshit Rana) को स्क्वॉड से रिलीज़ कर दिया गया है. हर्षित राणा पहले टेस्ट मैच के दौरान इंडियन स्क्वॉड का हिस्सा थे. हालांकि, बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उन्हें टीम बस में जाते हुए नहीं देखा गया.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 जून को स्थानीय समय के अनुसार करीब 11 बजे टीम इंडिया की बस लीड्स से बर्मिंघम के लिए रवाना हुई थी, जो लगभग तीन घंटे बाद बर्मिंघम पहुंची. इस दौरान हर्षित राणा टीम बस में नज़र नहीं आए. राणा भारतीय स्क्वॉड के 19वें सदस्य थे.

गंभीर ने दिया था हिंट

पहले टेस्ट मैच के दौरान राणा को स्क्वॉड में शामिल किए जाने को लेकर कई सवाल उठे थे. लीड्स टेस्ट में हार के बाद कोच गौतम गंभीर ने राणा को स्क्वॉड से बाहर किए जाने के संकेत दिए थे. गंभीर ने कहा था,

मैंने अभी तक सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन से बात नहीं की है. मैं उनसे बात करूंगा क्योंकि ग्रुप में थोड़ी सी चोट की चिंता थी. इसलिए हमने उन्हें बैकअप के तौर पर रखा था. फिलहाल सबकुछ ठीक लग रहा है. अगर सभी खिलाड़ी फिट हैं, तो उन्हें वापस लौटना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: 'टेस्ट क्लास नहीं...' टीम इंडिया पर सुनील गावस्कर की खरी-खरी

इंडिया A स्क्वॉड का थे हिस्सा

हर्षित राणा इंडिया ए स्क्वॉड के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए थे. उन्होंने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ एक अनऑफिशियल टेस्ट खेला था. केंटरबरी में खेले गए उस मुकाबले में राणा ने 27 ओवर में 99 रन देकर एक विकेट लिया था. जबकि दूसरे प्रैक्टिस मैच में उन्हें मौका नहीं मिला था. इसी वजह से जब उन्हें मेन स्क्वॉड में शामिल किया गया, तो सोशल मीडिया पर लगातार सवाल उठने लगे थे. फैन्स इसके लिए कोच गौतम गंभीर की आलोचना भी कर रहे थे.

अगर राणा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में डेब्यू का मौका मिला था. उन्होंने दो मुकाबले खेले, जिसमें चार विकेट झटके थे. हालांकि उनका औसत 50.8 का रहा था. इसी के चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था.

वीडियो: हर्षित राणा को कुटते रहें, लेकिन टीम इंडिया को अभी मोहम्मद शमी नहीं मिल पाएंगे!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement