The Lallantop
Advertisement

हर्षल पटेल ने ऐसा क्या कर दिया जो स्टार्क और स्टेन जैसे दिग्गज नहीं कर पाए थे?

RCB की शान बने हर्षल.

Advertisement
Img The Lallantop
RCB के ऑल राउंडर हर्षल पटेल (पीटीआई)
pic
प्रवीण नेहरा
26 सितंबर 2021 (Updated: 26 सितंबर 2021, 07:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बोलर हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हैटट्रिक लेकर कमाल कर दिया है. हर्षल ने तीन लगातार गेंदों पर कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या और राहुल चाहर को आउट कर पूरे मैच की तस्वीर पलट दी. जिसके चलते बैंगलोर की टीम ने बेहद रोमांचक मैच में मुंबई को 54 रन से मात दे दी है. हर्षल, IPL 2021 में हैटट्रिक लेने वाले पहले और बैंगलोर के लिए हैटट्रिक लेने वाले कुल तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. हर्षल से पहले RCB के लिए प्रवीण कुमार और सैमुअल बद्री भी हैटट्रिक ले चुके हैं. प्रवीण कुमार ने साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह कारनामा किया था. वहीं सैमुअल बद्री ने साल 2017 में मुंबई के खिलाफ ऐसा किया था. # Harshal Patel Hat-trick इस हैटट्रिक के बाद हर्षल के नाम अब कुल 23 विकेट हो गए हैं. ऐसा कर हर्षल पटेल IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी आ गए हैं. हर्षल से पहले बैंगलोर के ही युजवेंद्र चहल साल 2015 में 23 विकेट ले चुके हैं. उस समय तक चहल ने भी भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया था. रिकॉर्ड्स का सिलसिला यही नहीं खत्म होता है. हर्षल पटेल भारत से बाहर जाकर IPL में हैटट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं. हर्षल से पहले रोहित शर्मा एक बार और युवराज सिंह दो बार ये कारनामा कर चुके हैं. इसके अलावा हर्षल ने एक और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हर्षल पटेल केवल दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने IPL में हैटट्रिक भी ली हो और किसी और गेंदबाज की हैटट्रिक का शिकार भी बने हों. हर्षल पटेल साल 2019 में सैम करन की हैटट्रिक का शिकार हुए थे. इससे पहले रोहित शर्मा से ये कारनामा हो चुका है. रोहित शर्मा ने साल 2009 में हैटट्रिक भी ली थी और फिर साल 2017 में सैमुअल बद्री की हैटट्रिक का शिकार भी हुए थे. मैच की बात करें तो RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165 रन बोर्ड पर लगाए. कप्तान विराट कोहली और ग्लैन मैक्सवेल ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. जवाब में मुंबई की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में हुई. लेकिन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक के अलावा कोई और बल्लेबाज नहीं चल पाया. रही सही कसर हर्षल पटेल ने लगातार गेंदों पर हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड और राहुल चाहर को आउट कर पूरी कर दी. अंत में मुंबई पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 11 गेंद रहते मैच हार गई. बता दें कि हर्षल ने इस सीजन के पहले मैच में मुंबई के खिलाफ पांच विकेट निकाले थे.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement