हार्दिक की वापसी, गिल भी टीम में शामिल लेकिन खेलना पक्का नहीं
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को 9 दिसंबर से कटक में T20I सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए BCCI ने स्कवॉड अनाउंस कर दी है. इसमें Hardik Pandya और Shubman Gill दोनों की वापसी हुई है.

टीम इंडिया को 9 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके लिए टीम का एलान 3 दिसंबर को रायपुर में मैच के दौरान किया गया. फैन्स की नज़रें, जिन दो चोटिल प्लेयर्स पर थीं. उन दोनों की अब इस सीरीज में वापसी हो गई है. उपकप्तान शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या. गिल को अब तक फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला है. लेकिन, हार्दिक ने बड़ौदा के लिए 77 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर फिटनेस की चिंताओं को दूर कर दिया है.
शुभमन को साबित करनी होगी फिटनेससूर्यकुमार यादव की अगुवाई में अब टीम इंडिया को 9 दिसंबर से कटक में पहला T20I मुकाबला खेलना है. लेकिन, सबसे खास बात ये है कि इस सीरीज में टीम इंडिया में दोनों चोटिल प्लेयर्स की वापसी हो गई है. हार्दिक पंड्या एशिया कप के फाइनल से पहले चोटिल हो गए थे. वह पिछले 2 महीनों से टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन, 2 दिसंबर को ही उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए मैदान पर वापसी की थी.
वहीं, शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली इनिंग में ही चोटिल हो गए थे. एक दिसंबर को वो फिटनेस टेस्ट देने के लिए बीसीसीआई की सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे थे. लेकिन, अब तक उन्हें क्लीयरेंस नहीं मिली है. BCCI ने भी इसी कारण लिस्ट में उनके नाम के आगे स्टार लगाया है.
टीम इस प्रकार है-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर
ये भी पढ़ें : भारत वनडे में लगातार 20वां टॉस हारा, 10,48,576 मौकों में सिर्फ 1 बार ऐसा होने की होती है संभावना
कई मायनों में अहम होगी सीरीजवहीं, सीरीज की बात करें तो, टीम इंडिया को 9 दिसंबर को कटक में, 11 दिसंबर को मुल्लांपुर में, 14 दिसंबर को धर्मशाला में, 17 दिसंबर को लखनऊ में और 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेलना है. ये सीरीज कई मायनों में अहम है. ये आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से भी बहुत अहम सीरीज है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में होने वाला है. ऐसे में इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को तैयारी के लिए सिर्फ एक सीरीज मिलेगी. साथ ही में इसी के साथ ये भी तय हो गया है कि टी20 वर्ल्ड कप का स्कवॉड भी लगभग यही होने वाला है.
वीडियो: घायल हार्दिक पांड्या के ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज खेलने पर संदेह


