The Lallantop
Advertisement

'ये मेरे पे ग्रेड से ऊपर की बात...' हार्दिक पंड्या का जवाब सुन चकरा गया पाकिस्तानी पत्रकार

Champions Trophy 2025 : Hardik Pandya ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीतने के बाद पत्रकारों से बात की. इस दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने उनसे टीम इंडिया के Pakistan नहीं जाने को लेकर सवाल किया. जिसपर हार्दिक ने मजेदार रिएक्शन दिया.

Advertisement
Hardik pandya champions trophy pakistan rohit sharma
हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है. (PTI)
pic
आनंद कुमार
11 मार्च 2025 (Published: 07:58 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) फाइनल जीतने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने पत्रकारों से अपनी बैटिंग, बॉलिंग, ड्रेसिंग रूम के माहौल और छक्के मारने की काबिलियत समेत कई मुद्दों पर बात की. लेकिन उनके एक जवाब ने सबका ध्यान खींचा. और वह सवाल भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने को लेकर था.

हार्दिक पंड्या से एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सवाल किया कि भारतीय टीम के पाकिस्तान में भी कई फैंस हैं, लेकिन टीम पाकिस्तान जाकर एक भी मैच नहीं खेली. इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है? इस सवाल के जवाब में हार्दिक ने कहा,

अच्छी बात है कि हमारे फैंस वहां भी हैं. मुझे यकीन है कि दुबई में रहने वाले पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने हमारे प्रदर्शन का मजा लिया होगा. अब हम कहां गए, कहां नहीं गए, यह मेरे पे ग्रेड से ऊपर की बात है.

अपनी प्लेइंग स्टाइल के बारे में हार्दिक ने बताया कि वह केवल जीतने के लिए ही खेलते हैं. उन्होंने कहा,

मैंने हमेशा टीम को खुद से ऊपर रखा है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हार्दिक पंड्या अच्छा प्रदर्शन करता है या नहीं, लेकिन टीम को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए. इस मानसिकता ने मुझे कठिनाइयों का सामना करने और चुनौतियों से पीठ नहीं दिखाना सिखाया है.

हार्दिक पंड्या ने टूर्नामेंट में भारत के दूसरे सीम बॉलर की भूमिका निभाई है. अपनी बॉलिंग के बारे में पंड्या ने कहा,

पिछले कुछ समय से बॉलिंग मेरे दिल के बेहद करीब हो गई है. मैं बॉलिंग करना बहुत एंजॉय करता हूं. गेंदबाजी अच्छी हो जाती है तो मुझे बैटिंग की चिंता नहीं होती.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में हार्दिक ने आखिरी लम्हों में बड़े छक्के लगाकर टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. अपनी सिक्स-हिटिंग एबिलिटी के बारे में पूछे जाने पर हार्दिक ने बताया,

मुझे 14 साल की उम्र से ही छक्के मारने का शौक है. लेकिन तब मुझमें ताकत नहीं थी. अब मेरे पास ताकत है. सालों की मेहनत सही समय पर रंग ला रही है.

ये भी पढ़ें - रविंद्र जडेजा ने रिटायरमेंट को लेकर इंस्टा पोस्ट में क्या लिख दिया?

चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने भले ही ज्यादा स्कोर नहीं किया हो, लेकिन अहम मौकों पर रन बनाकर और विकेट चटकाकर भारत के मैच जीतने में अहम योगदान दिया.

वीडियो: जय शाह ने टीम इंडिया को ट्रॉफी सौंपी, पाक क्रिकेट बोर्ड के लोग रहे नदारद

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement