The Lallantop
Advertisement

हार्दिक पंड्या की जगह रोहित-सूर्या और कोहली करेंगे बोलिंग?

'बैलेंस का तो मसला ही नहीं है.'

Advertisement
Img The Lallantop
Hardik Pandya की कमी पूरी करने के लिए Virat Kohli, Rohit Sharma और Suryakumar Yadav कर सकते हैं बोलिंग (एपी/पीटीआई फोटो)
pic
सूरज पांडेय
20 अक्तूबर 2021 (Updated: 20 अक्तूबर 2021, 04:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हार्दिक पंड्या बोलिंग कब करेंगे? ये सवाल लंबे वक्त से चला आ रहा है. और अभी तक इस पर कोई कंक्रीट अपडेट नहीं है. पंड्या लंबे वक्त से सिर्फ बैटिंग ही कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि इसके चलते टीम इंडिया के बैलेंस पर असर पड़ रहा है. और अब इस मसले पर रोहित शर्मा ने भी कुछ कहा है. रोहित की मानें तो टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि हार्दिक T20 वर्ल्ड कप में बोलिंग कर पाएंगे. बता दें कि हार्दिक ने टीम इंडिया के दोनों वॉर्मअप मैचों में बोलिंग नहीं की है. इससे पहले उन्होंने IPL2021 में भी बोलिंग नहीं की थी. हालांकि उन्होंने भारत के श्रीलंका टूर पर जरूर कुछ ओवर फेंके थे. लेकिन उसके बाद से वह स्पेशलिस्ट बैट्समैन के रूप में ही खेल रहे हैं. इस बारे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा,
'जाहिर तौर पर हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे पास छठा बोलिंग ऑप्शन हो. शायद आज के गेम में हम ऐसी चीजें ट्राई कर सकते हैं, ट्राई करें और देखें कि कौन बोलिंग कर सकता है. वो बोलर जो छठे ऑप्शन के रूप में बोलिंग कर सके. मुझे लगता है कि हार्दिक को बोलिंग करने में अभी वक्त लगेगा. क्योंकि उसने बहुत बोलिंग नहीं की है.इसलिए जब आप ऐसे टूर्नामेंट्स में खेलते हैं, आपको पूरी तरह से फिट और अपने 100 परसेंट पर होना चाहिए. बल्कि, 100 परसेंट से भी ज्यादा. वह बस वहां पहुंचने ही वाले हैं. उन्होंने अभी बोलिंग की शुरुआत नहीं की है. लेकिन उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में वह बोलिंग करना शुरू कर देंगे. वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद वह कभी भी तैयार हो सकते हैं.'
रोहित ने यह भी कहा कि छठे ऑप्शन के लिए उनके साथ विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को भी ट्राई किया जा सकता है. इस वॉर्मअप मैच में भारत की कप्तानी करने वाले रोहित ने कहा,
'संभवतः हमें छठा ऑप्शन खोजना होगा. मैं, विराट और सूर्यकुमार, इन सभी को बोलिंग करके देखना होगा कि छठा ऑप्शन कौन हो सकता है. बैलेंस के बारे में बहुत चिंता नहीं है. अगर हम पांच बोलर्स के साथ खेलते हैं, तो भी हमारे पास क्वॉलिटी है. लेकिन आप अपने बोलर्स को फ्री करने के लिए हमेशा छठा ऑप्शन चाहते हैं, क्या हो कि अगर किसी का बुरा दिन निकले. वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेलते वक्त ऑप्शन का होना हमेशा ही अच्छा होता है.'
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने इस मैच को आठ विकेट से जीता. और इसमें रोहित के बयान के मुताबिक विराट कोहली ने बोलिंग भी की थी. टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप कैम्पेन की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement