हार्दिक पंड्या की जगह रोहित-सूर्या और कोहली करेंगे बोलिंग?
'बैलेंस का तो मसला ही नहीं है.'
Advertisement

Hardik Pandya की कमी पूरी करने के लिए Virat Kohli, Rohit Sharma और Suryakumar Yadav कर सकते हैं बोलिंग (एपी/पीटीआई फोटो)
'जाहिर तौर पर हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे पास छठा बोलिंग ऑप्शन हो. शायद आज के गेम में हम ऐसी चीजें ट्राई कर सकते हैं, ट्राई करें और देखें कि कौन बोलिंग कर सकता है. वो बोलर जो छठे ऑप्शन के रूप में बोलिंग कर सके. मुझे लगता है कि हार्दिक को बोलिंग करने में अभी वक्त लगेगा. क्योंकि उसने बहुत बोलिंग नहीं की है.इसलिए जब आप ऐसे टूर्नामेंट्स में खेलते हैं, आपको पूरी तरह से फिट और अपने 100 परसेंट पर होना चाहिए. बल्कि, 100 परसेंट से भी ज्यादा. वह बस वहां पहुंचने ही वाले हैं. उन्होंने अभी बोलिंग की शुरुआत नहीं की है. लेकिन उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में वह बोलिंग करना शुरू कर देंगे. वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद वह कभी भी तैयार हो सकते हैं.'रोहित ने यह भी कहा कि छठे ऑप्शन के लिए उनके साथ विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को भी ट्राई किया जा सकता है. इस वॉर्मअप मैच में भारत की कप्तानी करने वाले रोहित ने कहा,
'संभवतः हमें छठा ऑप्शन खोजना होगा. मैं, विराट और सूर्यकुमार, इन सभी को बोलिंग करके देखना होगा कि छठा ऑप्शन कौन हो सकता है. बैलेंस के बारे में बहुत चिंता नहीं है. अगर हम पांच बोलर्स के साथ खेलते हैं, तो भी हमारे पास क्वॉलिटी है. लेकिन आप अपने बोलर्स को फ्री करने के लिए हमेशा छठा ऑप्शन चाहते हैं, क्या हो कि अगर किसी का बुरा दिन निकले. वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेलते वक्त ऑप्शन का होना हमेशा ही अच्छा होता है.'बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने इस मैच को आठ विकेट से जीता. और इसमें रोहित के बयान के मुताबिक विराट कोहली ने बोलिंग भी की थी. टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप कैम्पेन की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी.