The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Hardik Pandya injured likely to miss Australia tour reunion with Rohit Sharma and Virat Kohli delayed

हार्दिक ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर, नहीं हो पाएगा विराट-रोहित के साथ रीयूनियन!

एश‍ि‍या कप के फाइनल से पहले चोटिल हुए ऑलराउंडर Hardik Pandya ने कोच Gautam Gambhir की टेंशन बढ़ा दी है. इंजरी के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है.

Advertisement
Hardik Pandya, Virat Kohli, Gautam Gambhir, Rohit Sharma
एश‍िया कप के सुपर-4 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे हार्दिक पंड्या. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
30 सितंबर 2025 (Updated: 30 सितंबर 2025, 12:29 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की चोट काफी गंभीर है. खबर है कि एश‍ि‍या कप में पुरानी रंगत में दिखे हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं. इतना ही नहीं, उनकी चोट इतनी गंभीर है कि वह बाद में होने वाली टी20 सीरीज भी मिस कर सकते हैं. दरअसल, हार्दिक एश‍िया कप के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ चोटि‍ल हो गए थे. इसके कारण ही वो पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी नहीं खेल पाए थे.

4 हफ्ते करना होगा आराम

एशिया कप में पंड्या ने फ्रंटलाइन पेसर की भूमिका निभाई थी. इस दौरान उन्होंने पावरप्ले और डेथ ओवर्स में बॉलिंग की. हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ वो सिर्फ एक ओवर ही फेंक पाए थे और दर्द के कारण मैदान से बाहर चले गए थे.

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पंड्या को बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी है. इसकी वजह से उन्हें कम से कम चार हफ्ते के आराम की सलाह दी गई है. हालांकि, BCCI मेडिकल टीम की आधिकारिक रिपोर्ट अभी आनी बाकी है, जिससे उनकी मैदान पर वापसी की सही तारीख पता चल पाएगी. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी कॉमेंट्री के दौरान इशारा किया था कि पंड्या को क्वाड्रिसेप्स की चोट लगी है. 

ऐसे में अगर चार हफ्तों के आराम की सलाह सही साबित होती है, तो हार्दिक 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज मिस कर देंगे. यहां तक कि 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी उनका खेलना मुश्किल है. अगर वो तय समय पर फिट हो जाते हैं, तभी उन्हें टी-20 सीरीज के कुछ मैच खेलने का मौका मिल पाएगा.

रोहित-कोहली के साथ नहीं दिखेंगे?

हार्दिक पांड्या की चोट के चलते वह शायद विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ मैदान शेयर नहीं कर पाएंगे. ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में वापसी के लिए तैयार हैं. बता दें कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के दौरान भी पंड्या का इस्तेमाल बॉलिंग ऑप्शन के तौर पर खूब किया गया था.

पंड्या की जगह एशिया कप 2025 के फाइनल में रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. रिंकू ने इस टूर्नामेंट में इससे पहले एक भी मैच नहीं खेला था. उन्हें सिर्फ एक ही गेंद खेलने का मौका मिला, जो मैच की आखिरी गेंद थी और उस पर चौका मारकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई थी.

वहीं, हार्दिक की गैरमौजूदगी में एश‍िया कप के फाइनल में टीम इंडिया के लिए पहला ओवर श‍िवम दुबे ने डाला था. अगर हार्दिक समय रहते फिट नहीं होते हैं तो श‍िवम दुबे पर फिर बड़ा दारोमदार होगा. वहीं, टीम में नीतीश रेड्डी को भी उनकी जगह शामिल किया जा सकता है. 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: हार्दिक ने IPL से निकलवाया? चैपल ने किसका करियर बर्बाद किया? इरफान पठान ने सब बताया

Advertisement

Advertisement

()