The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Get ready for fourth format of cricket after test, odi and t20 test t20

टेस्ट, वनडे, टी20 के बाद अब क्रि‍केट के चौथे फॉर्मेट 'टेस्ट 20' के लिए हो जाइए तैयार

क्र‍िकेट के सबसे नए फॉर्मेट में कुल 80 ओवर होंगे. ये मूल रूप से 13-19 साल के बच्चों के लिए है. भारत में इस फॉर्मेट में टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. जनवरी 2026 में इसका पहला टूर्नामेंट हो सकता है.

Advertisement
New Format of Cricket, Test 20, indvswi
क्र‍िकेट के नए फॉर्मेट में होंगे कुल 80 ओवर. (फोटो-X)
pic
सुकांत सौरभ
17 अक्तूबर 2025 (Published: 04:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टेस्ट, वनडे, टी20 के बाद अब क्र‍िकेट में नए फॉर्मेट की शुरुआत होने जा रही है. ये मूल रूप से 13 से 19 साल के बच्चों के लिए होगा. इसका उद्देश्य है कि क्र‍िकेट दुनियाभर में प्रचलित हो. मैथ्यू हेडन, हरभजन सिंह, सर क्लाइव लॉयड और एबी डीविलियर्स की मौजूदगी में इस फॉर्मेट की शुरुआत की गई.  इसका नाम रखा गया है टेस्ट 20. जैसा इसका नाम है, वैसा ही ये बिल्कुल नया फॉर्मेट है. इसके पहले दो एड‍िशन भारत में होंगे, जबकि पहले एडिशन के अगले साल जनवरी में ही होने की संभावना है.

क्र‍िकेट के इस फॉर्मेट में क्या खास होगा ?

दरअसल, इस फॉर्मेट की सबसे बड़ी खासियत ये होगी कि ये 80 ओवरों का होगा. इसमें हर टीम को 20 ओवर बैटिंग के लिए दो इनिंग्स मिलेंगी. पहली इनिंग के स्कोर भी दूसरी इनिंग में जुड़ेंगे. यानी टेस्ट की तरह हर टीम को दो बार बैटिंग का मौका मिलेगा. नाम की तरह ही इसमें टेस्ट क्र‍िकेट और टी20 दोनों का मजा मिलेगा. यानी 20-20 ओवर का क्र‍िकेट. लेकिन, एक की जगह दो-दो इनिंग्स. टेस्ट की तरह इस फॉर्मेट में मैच का रिजल्ट कुछ भी रह सकता है. जीत, हार, टाई और ड्रॉ.

ये भी पढ़ें : 148 साल में पहली बार, ऑस्ट्रेलिया में क्या विराट कोहली रच देंगे ये क्रिकेट इतिहास?

दिग्गज लॉयड ने इस पर क्या कहा?

वेस्टइंडीज को दो बार अपनी कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले सर क्लाइव लॉयड को भी ये फॉर्मेट काफी पसंद आया है. इसे लेकर उन्होंने बातचीत में क्र‍िकेट में सबसे लंबे फॉर्मेट की हो रही अनदेखी पर सवाल उठाया. खासकर यहां वो वेस्टइंडीज टीम की बात कर रहे थे. क्योंकि भारत के ख‍िलाफ हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को दोनों ही मुकाबलों में बड़ी हार का सामना करना पड़ा. उनके अनुसार, वर्तमान में कैरेबियाई आइलैंड्स पर टेस्ट क्र‍िकेट की हालत देख उन्हें ये लगता है कि ये फॉर्मेट वहां बच्चों को क्र‍िकेट के प्रति आकर्षि‍त करेगा. 

1975 और 1979 के वनडे वर्ल्ड कप‍ विनिंग कैप्टन ने कहा,

मैं एक टेस्ट क्र‍िकेट वाला प्लेयर हूं. इसमें कोई संदेह नहीं. मुझे लगता है कि हमने टेस्ट क्र‍िकेट की लंबे समय से अनदेखी की है. मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि पूरे सि‍स्टम में कुछ नया बदलाव आए. अब मुझे फर्स्ट क्लास क्र‍िकेटर या टेस्ट क्र‍िकेटर बहुत कम दिखते हैं. जैसा मैंने पहले भी कहा है ये फॉर्मेट आपकी परीक्षा लेता है.

क्लाइव ने आगे कहा,

ये आपके क्र‍िकेटिंग स्क‍िल्स की परीक्षा लेता है. मैं टेस्ट क्र‍िकेट का अंत नहीं देखना चाहता हूं. ये सबसे दुखद होगा. मैं चाहता हूं कि इस फॉर्मेट को ICC से मान्यता मिले. क्या दूसरे देश भी इसे स्वीकार करेंगे? इससे उन्हें भी मदद मिलेगी. हमें पता है वेस्टइंडीज में हमारे लिए स्थि‍ति कितनी खराब है. 14 आइलैंड्स, सिर्फ 50 लाख लोग. अगर हम क्र‍िकेट में खर्च होने वाले पैसे नहीं जोड़ पाएंगे तो हम बड़ी मुश्किल में फंस जाएंगे. इसलिए मैं चाहता हूं कि टेस्ट क्र‍िकेट को बचाया जाए. इसलिए मैं इस सिस्टम का पूरा सपोर्ट करता हूं.

हाल दिल्ली और अहमदाबाद में हुए टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज को भारत के ख‍िलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली टेस्ट की दूसरी इनिंग में फॉलोऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज के बैटर्स ने थोड़ा फाइटबैक दिखाया, लेकिन इस मुकाबले को भी भारत ने 7 विकेट से जीत लिया. इससे पहले, अहमदाबाद में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से मात दी थी.

वीडियो: अजीत आगरकर ने विराट और रोहित को क्यों दी चेतावनी, क्या है पूरा मामला?

Advertisement

Advertisement

()