The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Gautam Gambhir on RCB felicitation Bengaluru Stampede Deaths roadshow angry England Tour Mumbai

बेंगलुरु भगदड़ पर गौतम गंभीर ने RCB को बिना नाम लिए सुना डाला

Bengaluru Stampede: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ जुट गई और हालात बेकाबू हो गए. अचानक मची भगदड़ में लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला. अब इस पर Gautam Gambhir ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
Gautam Gambhir, Gautam Gambhir on RCB
गौतम गंभीर ने रोड शो की आलोचना की. (PTI )
pic
मुस्तफा शेख
font-size
Small
Medium
Large
5 जून 2025 (Updated: 5 जून 2025, 08:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का गुस्सा फूटा है. इंग्लैंड दौरे से पहले 5 जून को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने इस तरह के जश्न और रोड शो की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि रोड शो नहीं होने चाहिए. गौती ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों की जिंदगी किसी शो से ज्यादा अहम है.

बुधवार, 4 जून को बेंगलुरु में हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ जुट गई और हालात बेकाबू हो गए. अचानक मची भगदड़ में लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला.

इंडिया टुडे से जुड़े राहुल रावत और मुस्तफा की रिपोर्ट के मुताबिक, आरसीबी के सम्मान समारोह के दौरान हुई मौतों पर गौतम गंभीर ने कहा,

"मैं हमेशा से मानता रहा हूं कि रोड शो नहीं होने चाहिए. मैं अब भी मानता हूं कि रोड शो नहीं होने चाहिए. लोगों की जिंदगी महत्वपूर्ण है. 2007 में जब हम जीते थे तो भी मेरा यही मानना ​​था. हमें ये कार्यक्रम बंद दरवाजे या स्टेडियम में आयोजित करने चाहिए. वहां जो हुआ वो बहुत दुखद है. हमें जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए."

गौतम गंभीर ने सीधे-सीधे RCB का नाम नहीं लिया. लेकिन उनके बयान को उसी से जोड़ा जा रहा है. टीम इंडिया के कोच ने कहा, 

“फैन्स भले ही बढ़ गए हों, लेकिन हमें जिम्मेदार नागरिक के तौर पर काम करना चाहिए. फ्रेंचाइजी या नागरिक होने के नाते आपकी जिम्मेदारी होती है. अगर आप तैयार नहीं हैं, तो ऐसा मत करिए. हम लोगों को नहीं खो सकते.” 

हालांकि गौतम ने यह भी कहा कि वे किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराएंगे.

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने RCB की जीत की खुशी में इस इवेंट को आयोजित किया था. इसके लिए पहले टिकट की व्यवस्था लेकिन फिर इस इवेंट को फ्री कर दिया गया. इसके बाद स्टेडियम के बाहर लगभग 2.5 लाख फैन्स इकट्ठा हो गए और जानलेवा भगदड़ मच गई. मृतकों में 13 से 35 साल की उम्र के पुरुष और महिलाएं शामिल हैं.

वीडियो: Bengaluru Stampede: RCB के जश्न में भगदड़, कैसे बचें और क्या है Science?

Advertisement