The Lallantop
Advertisement

'अब नहीं चलेगा कोई बहाना', गौतम गंभीर को किसने ये चेतावनी दे डाली?

Gautam Gambhir के कोच बनने के बाद भारत ने अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं. 11 में से भारत ने केवल तीन ही मैच जीते हैं. ऐसे में गंभीर पर काफी दबाव है.

Advertisement
Team india, cricket news, ind vs eng
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
28 जून 2025 (Updated: 28 जून 2025, 12:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी (Tendulkar-Anderson Trophy) में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लीड्स टेस्ट (Leeds Test) में टीम को हार का सामना करना पड़ा और फिलहाल वो सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है. इस हार के बाद टीम के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर भी काफी दबाव है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की मानें तो अगर टीम इंडिया सीरीज में वापसी नहीं करती है तो गौतम गंभीर पर सवाल उठना तय है. क्योंकि गंभीर को हर वो चीज मिल रही है, जिसकी वो मांग कर रहे हैं.

गंभीर ने टेस्ट में खुद को साबित नहीं किया

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब पर चैनल पर कहा कि टेस्ट क्रिकेट में गंभीर अब तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा,

गौतम गंभीर पर बहुत दबाव है और ये दबाव बढ़ता जा रहा है. अगर आप टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखें, तो आपको समझ आएगा कि उन्होंने बहुत अधिक मैच नहीं जीते हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच जीता है. जबकि हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन और इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच गंवाया. वह लगातार हार रहे हैं.

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा

व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. टीम अच्छा खेल रही है. लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में सवाल उठने वाले हैं. इस सीरीज में गंभीर पर बहुत दबाव है. अगर यह सीरीज अच्छी नहीं जाती है, तो एक सवालिया निशान होगा कि गंभीर क्या कर रहे हैं? मैं उम्मीद करता हूं कि यह सीरीज टीम के लिए अच्छी रहे.

सलेक्टर्स उठाएंगे सवाल

आकाश चोपड़ा का कहना है कि गौतम गंभीर को सलेक्टर्स से जो चाहिए था उन्हें वो मिला है. ऐसे में अगर अब भी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो कोई बहाना नहीं माना जाएगा. उन्होंने कहा,

सलेक्टर्स को लगता है कि टीम मैनेजमेंट जो भी मांग रहा है, वह दिया जा रहा है. आप जिस तरह के खिलाड़ी चाहते हैं, जितने खिलाड़ी चाहते हैं और जिस खिलाड़ी की ओर आप इशारा कर रहे हैं, वह दिया जा रहा है. इसलिए आपको नतीजे भी देने होंगे. अब कोई बहाना नहीं माना जाएगा.

बताते चलें कि गौतम गंभीर के हेड कोच रहते हुए टीम इंडिया 11 मैच खेली है. इसमें से भारत को केवल  3 टेस्ट में जीत मिली है. टीम का जीत प्रतिशत 27.27 है जो कि बेहद खराब है. घर और बाहर दोनों जगह भारतीय टीम को मुंह की खानी पड़ी है.

वीडियो: इंग्लैंड टेस्ट में केएल राहुल का कमाल, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement