The Lallantop
Advertisement

'विराट कोहली से जलते हैं गौतम गंभीर इसलिए उनसे भिड़ गए', ये किस क्रिकेटर ने बवाली दावा कर दिया?

विराट और गंभीर दोनों दिल्ली से आते हैं.

Advertisement
Pakistan Cricketer talks about Gautam Gambhir Virat Kohli fight
गौतम गंभीर, विराट कोहली से जलन की वजह से भिड़ गए
pic
गरिमा भारद्वाज
22 जून 2023 (Updated: 5 अगस्त 2023, 08:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक़. 1 मई 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) के बीच हुए मैच के बाद ये तीनों भिड़ गए थे. इन तीनों की भिड़ंत पर पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहज़ाद ने अपनी राय दी है. शहज़ाद ने कहा है कि गौतम गंभीर ने विराट के साथ ऐसा बर्ताव जलन की वजह से किया. 

नादिर अली पॉडकास्ट में इस लड़ाई पर बात करते हुए शहज़ाद ने ये भी कहा कि उन्होंने कभी किसी टीम मैनेजमेंट के सदस्य को ऐसे लड़ते नहीं देखा. जलन वाली बात करते हुए वो बोले, 

‘एक दर्शक के तौर पर, एक स्पोर्ट्सपर्सन के तौर पर, इसने (इस झगड़े ने) मेरी फीलिंग्स को बहुत दुख पहुंचाया. ऐसा लगा कि गौतम गंभीर जलन की वजह से ऐसा कर रहे थे. देखकर ऐसा लग रहा था कि वो कुछ होने का इंतजार कर रहे थे ताकि वो विराट के साथ कॉन्ट्रोवर्सी कर पाए.’

इसके साथ शहज़ाद ने नवीन और विराट के झमेले पर भी बात की. शहजाद का मानना है कि गर्मा-गर्मी में ऐसा हो जाता है. लेकिन गौतम गंभीर अपने देश के सबसे बड़े प्लेयर से क्यों लड़ने चले गए? शहजाद ने आगे कहा,  

‘ये सब देखना वाकई बहुत दुखद था. मैं समझ सकता हूं कि कोहली की अफ़ग़ानिस्तान के प्लेयर (नवीन-उल-हक़) से लड़ाई हो गई क्योंकि गर्मा-गर्मी में ऐसा हो जाता है. लेकिन मैं ये नहीं समझ पाया कि गौतम गंभीर ने अपने देश के सबसे बड़े प्लेयर के प्रति ऐसा बर्ताव क्यों दिखाया.’ 

#LSGvsRCB मैच का बवाल

शहज़ाद जिस बवाल की बात कर रहे हैं, वो आपको एक बार फिर याद दिला देते हैं. 1 मई 2023 को LSGvsRCB मैच के दौरान विराट कोहली काफी एक्टिव दिखे थे. मैच के दौरान उनकी नवीन-उल-हक़ से कुछ बहस हो गई थी. इसके बाद उन्होंने फील्ड अंपायर्स से बात भी की थी. 

लगा कि मैच के साथ ये बवाल भी खत्म हो जाएगा. पर असली बहस तो इसके बाद ही शुरू हुई. मैच के बाद हाथ मिलाते वक्त वायरल वीडियो में सबने देखा, नवीन ने विराट का हाथ झटक दिया. इसके बाद विराट लखनऊ के ऑलराउंडर काएल मेयर्स से बात करने लगे. उस दौरान गंभीर बीच में आ गए और मेयर्स को खींचकर ले गए. 

यहीं से बहस और बढ़ गई. विराट और गंभीर आमने-सामने आ गए. और लंबी बहस हुई. दोनों की मैच फी भी काटी गई. इसके बाद कई दिनों तक नवीन और विराट के बीच तथाकथित रूप से इंस्टाग्राम पर भी बवाल चलता रहा. अब अगले सीज़न ये जारी रहता है या नहीं, वो तो वक्त ही बताएगा. वैसे, अहमद शहज़ाद की टिप्पणी पर आपकी क्या राय है, हमें कॉमेंट कर जरूर बताएं.   

वीडियो: धोनी की ये बात फ़ैन्स का दिल जीत लेगी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement